1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्ट्रॉस कान को जमानत मिली

२० मई २०११

आईएमएफ के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान को जमानत मिल गई है. गुरुवार को न्यूयॉर्क की एक अदालत ने उन्हें जेल से निकालकर घर में नजरबंद करने के आदेश दिए. लेकिन उन्हें एक रात और जेल में गुजारनी होगी.

https://p.dw.com/p/11K13
This frame grab taken from pool video shows former IMF leader Dominique Strauss-Kahn, center, seated, as he appears at a court hearing in the Manhattan borough of New York, Thursday May 19, 201, surrounded by his lawyer William Taylor, left, and unidentified police officers. Strauss-Kahn made a new bid to get released from jail while he awaits trial on charges that he sexually abused a hotel maid. A prosecutor began the hearing by announcing that a grand jury had found enough evidence for an indictment, a procedural step that elevates the seriousness of the charge. (AP Photo/NBC, Pool)
तस्वीर: AP/NBC

होटल की एक कर्मचारी के साथ बलात्कार की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किए गए कान को जमानत के लिए 10 लाख डॉलर यानी करीब साढ़े चार करोड़ रुपये अदा करने होंगे. अब उन्हें घर में नजरबंद रखा जाएगा और उन पर 24 घंटे इलेक्ट्रॉनिक पहरा होगा.

जमानत की शर्त

स्ट्रॉस कान के साथ हमेशा एक हथियारबंद गार्ड रहेगा और उसका खर्च कान को ही देना होगा. उनसे 50 लाख डॉलर का एक बॉन्ड भी भरवाया गया है. अभियोक्ताओं ने उनके देश से भाग जाने का डर जताया था.

Dominique Strauss-Kahn, right, former manager of the International Monetary Fund, talks with his attorney William Taylor, at a bail hearing in Criminal Court, Thursday, May 19, 2011 in New York. Strauss-Kahn faces charges he sexually assaulted a hotel maid. (AP Photo/Richard Drew)
तस्वीर: AP

न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट के जज माइकल ओबस जमानत की शर्तों से संतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा, "जमानत की शर्तें यह सुनिश्चित करने के लिए काफी हैं कि जब भी जरूरत होगी, आप यहां मौजूद रहेंगे."

62 साल के कान बीते शनिवार से न्यूयॉर्क पुलिस की हिरासत में हैं. उनके वकील विलियम टेलर ने बताया कि उनकी पत्नी ने शहर में एक अपार्टमेंट किराए पर ले लिया है जहां पति पत्नी मामला जारी रहने तक रहेंगे. उनकी सुरक्षा का एक महीने का खर्च, जो उन्हें खुद उठाना होगा, दो लाख डॉलर होगा.

गुरुवार को हुई सुनवाई में स्ट्रॉस कान के मौजूद रहने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन वह अदालत पहुंच गए. उन्होंने नीली कमीज और सलेटी जैकेट पहनी थी. कमरे में घुसते ही वह अपनी पत्नी ऐन सिंक्लेयर और बेटी कैमिले की ओर देखकर मुस्कराए. हालांकि वह काफी थके हुए नजर आ रहे थे. सुनवाई के दौरान वह अपने वकील के साथ खुसर फुसर करते रहे. अदालत में सौ से भी ज्यादा पत्रकार मौजूद थे.

कौन बनेगा नया प्रमुख

एक तरफ कान की जमानत पर सुनवाई हो रही थी, दूसरी तरफ आईएमएफ के नए प्रमुख को लेकर चर्चाएं तेज हो रही थीं. क्योंकि बुधवार रात ही कान ने इस्तीफे का एलान कर दिया.

यूरोपीय देश और अमेरिका चाहते हैं कि खाली पद को जल्द से जल्द भरा जाए. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अर्थशास्त्रियों के बीच एक सर्वे कराया है. 56 में से 32 अर्थशास्त्रियों का मानना है कि फ्रांस की वित्त मंत्री क्रिस्टीन लगार्द की आईएमएफ प्रमुख बनने की संभावना सबसे ज्यादा है. यूरोप और अमेरिका में कई राजनयिक मानते हैं कि लगार्द को फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन का समर्थन हासिल है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें