1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्टॉकहोम धमाके का संदिग्ध ब्रिटेन में गिरफ्तार

८ मार्च २०११

स्टॉकहोम धमाकों के सिलसिले में पहली गिरफ्तारी. ब्रिटेन की पुलिस ने लंदन में 30 साल के शख्स को गिरफ्तार किया. युवक को आतंकवाद निरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है.

https://p.dw.com/p/10VPJ
तस्वीर: picture-alliance/dpa

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में दिसंबर में हुए धमाकों के सिलसिले में यह गिरफ्तारी हुई है. ब्रिटेन की पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह मारे गए छापे के दौरान आरोपी को ग्लासगो से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बयान जारी कर कहा है, ''मंगलवार को सुबह करीब 6 बजे स्ट्रेशाइल्ड पुलिस ने ग्लासगो में कार्रवाई की.'' पुलिस के मुताबिक स्वीडन में हुई वारदात के लिए 30 साल के विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. उस पर आतंकवाद निरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

बयान में कहा गया है, ''खुफिया जानकारी और अन्य बातों से जोड़ने से यह आरोप साफ होते हैं कि यह शख्स स्कॉटलैंड के बाहर आतंकवादी गतिविधियों में मदद कर रहा है.'' इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि संदिग्ध से स्कॉटलैंड को किसी तरह का खतरा है.

स्टॉकहोम में 11 दिसंबर 2010 को आत्मघाती धमाका किया गया. 1991 में इराक से स्वीडन आए एक युवक ने खुद को कार समेत उड़ा दिया. बाजार के पास हुए इस हमले में दो लोग घायल हुए. स्वीडन में यह पहला आत्मघाती हमला है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी