1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सौंपे जाएंगे मुंबई गवाहों के बयान

१९ अक्टूबर २००९

पाकिस्तानी सेना के तालिबान विरोधी अभियान के बीच भारत मुंबई आतंकवादी हमलों के दोषियों को सज़ा दिलवाने के लिए पाकिस्तान को मुकदमे के प्रमुख गवाहों के बयानों की कॉपी सौंपेगा.

https://p.dw.com/p/K9a1
तस्वीर: AP

पिछले साल मुंबई में 26 नवम्बर को हुए आतंकवादी हमलों के सिलसिले में चल रहे मुक़दमे के प्रमुख गवाहों के बयान और कुछ अन्य जानकारियाँ पाकिस्तान को मुहैया कराई जा रही हैं ताकि वह अपनी अदालतों में उन्हें सुबूत के तौर पर पेश कर सके. रविवार को विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने मुंबई में कहा कि आतंकवाद-निरोधक अदालत ने अनुमति दे दी है कि इन बयानों की प्रमाणित प्रतिलिपियाँ दे दी जाएँ ताकि उन्हें राजनयिक माध्यमों से पाकिस्तान को भेजा जा सके. निकम ने कहा कि इस काम में एक-दो दिन लग जायेंगे.

Staatsanwalt von Maharashtra Ujjwal Nikkam
सरकारी वकील उज्ज्वल निकमतस्वीर: Fotoagentur UNI

इन बयानों में उस मजिस्ट्रेट का बयान भी शामिल है जिसके सामने एकमात्र गिरफ्तार हमलावर पाकिस्तान के नागरिक अजमल कसब ने अपनी भूमिका के बारे में स्वेच्छा से इकबालिया बयान दिया था. मजिस्ट्रेट ने अदालत को बताया था कि कसब ने अपने इकबालिया बयान में कहा था कि मुंबई हमलों की साजिश पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के सदस्यों ने रची थी जिनमें उनका सरगना ज़कीउर्रहमान लखवी भी शामिल था. लखवी पर इन दिनों पाकिस्तान की एक अदालत में मुकदमा चल रहा है. निकम का कहना है कि मजिस्ट्रेट के बयान से लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज़ सईद की भूमिका भी उजागर होती है. लेकिन हाफिज़ सईद आज भी पाकिस्तान में आज़ाद नागरिक है.

भारत के विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने एक विदेशी टीवी चैनल को दिए इन्टरव्यू में कहा है कि भारत की पाकिस्तान से दो ही अपेक्षाएं थीं. एक तो वह आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और दूसरे आतंकवाद के ढाँचे को नष्ट करे. उसने इन दोनों में से एक काम भी नहीं किया. थरूर ने हाफिज़ सईद के खुले घूमने पर भी निराशा व्यक्त की और कहा कि इस तरह की बात से हमें वाकई चिंता होती है और हम स्पष्ट और दृढ कार्रवाई देखना चाहते हैं.

मुंबई हमलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए नौसेना और तटरक्षक बल मिलकर ऑपरेशन रक्षा चला रहे हैं. खुफ़िया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि गुजरात के तट की ओर आतंकवादियों की गतिविधियां हो रही हैं और वे मुंबई जैसा हमला कर सकते हैं. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि ऑपरेशन रक्षा के तहत सुरक्षा अधिकारी संदिग्ध जहाज़ों की तलाशी ले रहे हैं. नौसेना और कोस्ट गार्ड ने इस काम के लिए दस जहाज़ों को लगाया है.

उधर पंजाब के पुलिस महानिदेशक परमदीप सिंह गिल ने कहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में उग्रवाद भड़काने की कोशिश कर रही है.

रिपोर्ट: कुलदीप कुमार, नई दिल्ली

संपादन: महेश झा