1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोनिया की बेटी की सीख: गीता पढ़ो भाई

कुलदीप कुमार, नई दिल्ली२४ मार्च २००९

बहन ने भाई को समझाया है. गांधी नेहरू परिवार की प्रियंका ने अपने चचेरे भाई और 'बड़बोले' वरुण को सीख दी है कि वो गीता पढ़ें. उस पर ठीक से मनन करें. प्रियंका के मुताबिक टीवी पर उन्हें वो सब बोलता देखकर बहुत अफ़सोस हुआ.

https://p.dw.com/p/HHsd
सोनिया गांधी ने वरुण को राजनीति में आने की दी थी बधाई और दुआतस्वीर: AP

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्रियंका ने ये बात राय बरेली में कही. जहां वो अपने भाई राहुल के चुनाव प्रचार के लिए पहुंची हुई थीं. सोनिया गांधी के परिवार से ये पहली बार है कि किसी ने वरुण के बारे में सार्वजनिक टिप्पणी की है. प्रियंका के मुताबिक उनका परिवार उन सब बातों के ख़िलाफ़ रहा है जो वरुण ने अपने भाषण में कही थीं. बताया जाता है कि अपने भड़काऊ भाषण में वरुण ने गीता का भी हवाला दिया था. प्रियंका ने इसी पर अपना अफ़सोस जताते हुए कहा कि वरुण को गीता ठीक से पढ़नी चाहिए.

इस बीच राजनीति जारी है. बीजेपी ने साफ़ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से वरुण गांधी ही उनके उम्मीदवार होंगे. भारतीय चुनाव आयोग ने वरुण को सांप्रदायिक भाषण देने का दोषी क़रार दिया है.भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग का यह सुझाव ठुकरा दिया है कि वह वरुण गांधी को अपना उम्मीदवार न बनाए. रविवार को देर शाम जारी अपने दस पृष्ठों के आदेश में आयोग ने वरुण गांधी को पीलीभीत में साम्प्रदायिक घृणा फैलाने वाले भाषण देने और चुनाव आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन करने का दोषी माना था. लेकिन क्योंकि पीलीभीत में चुनाव प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, इसलिए आयोग सीधे सीधे कोई निर्देश नहीं दे सकता था.

Indien Varun Gandhi
'नहीं दिया भड़काऊ भाषण'तस्वीर: AP

बीजेपी के प्रवक्ता बलबीर पुंज ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए घोषणा की कि पीलीभीत में वरुण गांधी ही पार्टी के उम्मीदवार हैं. पुंज ने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग को उस सीडी की फोरेंसिक जांच करानी चाहिए थी, जिसमें वरुण गांधी को उत्तेजक और आपत्तिजनक भाषण देते हुए दिखाया गया है. आयोग के पास इस जांच के लिए आवश्यक तकनीकी क्षमता नहीं है. इसके पहले एक टीवी चैनल से बात करते हुए पुंज ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर भी सवालिया निशान लगाया.

Rajnath Singh Partei Vorsitzender der BJP Indien
मुश्किल में बीजेपीतस्वीर: AP

वरुण गांधी ने भी सोमवार को निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिख कर नाइंसाफी का आरोप लगाया है. उधर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यदि बीजेपी वरुण गांधी का टिकट रद्द नहीं करती तो उसकी चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो जायेगा. सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव और सांसद डी राजा ने भी कहा है कि बीजेपी को वरुण गांधी को उम्मीदवार नहीं बनाना चाहिए.

पूर्व केन्द्रीय कानून मंत्री शांतिभूषण की राय में निर्वाचन आयोग ने सही कदम उठाया है. कानून के जानकार मानते हैं कि वरुण गांधी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों में पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए.