1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सॉविनियर समझ कर रख लिया "विश्वयुद्ध का बम"

११ जुलाई २०१८

कहीं घूमने जाएं तो वहां की यादों को समेटने के चक्कर में कुछ भी बिना सोचे बैग में न रख लें. कभी ये करना महंगा भी पड़ सकता है. ऑस्ट्रिया आई एक अमेरिकी महिला ने "सॉविनियर" समझ कर विश्वयुद्ध के बम के गोले को बैग में रख लिया.

https://p.dw.com/p/31FeV
Österreich Wien Touristin mit Granate am Flughafen
तस्वीर: picture-alliance/KEYSTONE/APA/LPD Niederösterreich

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला पर्यटक ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के सामने एक बम रख दिया.

24 साल की यह अमेरिकी महिला घूमने के लिए ऑस्ट्रिया आई थी. हाइकिंग के दौरान उसे द्वितीय विश्व युद्ध से जुड़ा एक बम का गोला मिला. उसने बिना जांच-पड़ताल कर उसे बैग में रख लिया. स्थानीय समाचार पत्र क्रोन के मुताबिक, इस अमेरिकी महिला ने होटल पहुंच कर इस बम के गोले को साफ भी किया ताकि वह इसे जिन कपड़ों के आस-पास रखे वह गंदे न हो जाए. फिर वह पैकिंग कर अपने सब सामान के साथ एयरपोर्ट पहुंच गई.

एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों से यह जानने के लिए कि क्या वह इस बम के गोले को भी "सॉविनियर" कैटेगिरी में रखकर उड़ान भर सकती है, उनके सामने रख दिया. बस फिर क्या था, हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने तुरंत बम डिस्पोजल यूनिट को बुलाया और यूनिट ने आकर अपना काम शुरू किया. इस घटना के चलते एयरपोर्ट के आगमन और सामान वाले सेक्शन को 15 मिनट तक के लिए रोकना पड़ा.

इतना ही नहीं इस अमेरिकी टूरिस्ट पर तकरीबन 4000 यूरो का जुर्माना भी लगाया गया. यह जुर्माना लापरवाही के चलते लोगों के लिए खतरा पैदा करने के चलते लगाया गया है. द्वितीय विश्वयुद्ध के 70 साल बाद और प्रथम विश्वयुद्ध के सौ साल बाद आज भी जर्मनी और ऑस्ट्रिया के इलाकों में अकसर निर्माण कार्यों के दौरान युद्ध से जुड़े बम और गोले बरामद हो जाते हैं.

एए/एमजे (एएफपी)