1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेलेब्रेटीज़ के लिए गोद लेने की मुश्किलें

१५ सितम्बर २००९

आम आदमी की तुलना में कई मशहूर शख्सियतों को बच्चों को गोद लेने में ज़्यादा मुशिकलों का सामना करना पड़ता है. वज़ह है उनके जीवन की कुछ बातें जिन्हें सार्वजनिक करने पर उन्हें गोद लेने के लिए आदर्श अभिवाहक नहीं माना जाता है.

https://p.dw.com/p/JhEe
मेडोना ने मलावी के एक बच्चे को गोद लियातस्वीर: AP

ब्रिटेन के पॉप स्टार एल्टन जॉन उन हस्तियों में से एक हैं जो बच्चे को गोद लेने की तमन्ना लिए लंबी कतार में खड़े हैं. एल्टन जॉन लंबे समय से अपने पुरुष जीवनसाथी डेविड फ़र्निश के साथ रह रहे हैं. वे दोनों किसी बच्चे को गोद लेने की ख्वाहिश लिए जब यूक्रेन के एक अनाथशालय गए तब चौदह महीने का लेव उनके दिल को भा गया. इस बच्चे के माता-पिता एड्स की वज़ह से मर चुके थे. दोनों ने इस बच्चे को गोद लेने का तत्काल मन बना लिया. इसके लिए किस तरह की सरकारी बाधाओं का सामना करना होगा, उन्हें इस बात का अंदाज़ा बिल्कुल न था.

Elton John und David Furnish
एल्टन जॉन अपने जीवनसाथी डेविड फ़र्निश के साथतस्वीर: AP

यूक्रेन के परिवार मंत्रालय ने एल्टन जॉन और डेविड फ़र्निश के बीच समलैंगिक विवाह को मान्यता न देते हुए गोद लेने के लिए उनके आवेदन को खारिज कर दिया. यूक्रेन का कानून समलैंगिक विवाह मान्य नहीं करता, इसलिए एल्टन जॉन वहां के क़ानून की नज़र में ग़ैर शादीशुदा हैं. इस कारण आर्थिक दृष्टिकोण से सबल होने और दूसरी आवश्यक अपेक्षाओं को पूरा करने के बावजूद दोनों बच्चा गोद लेने से वंचित रह गये.

बालप्रेम या प्रचार की चाह

अपनी निजी ज़िंदगी की वज़ह से गोद लेने में मुश्किलों का सामना करने वाले एल्टन जॉन ऐसे पहले स्टार नहीं हैं. हॉलिवुड की ऐसी कई नामी शख्सियतें हैं, जैसे एजेंलिना जोली और ब्रैड पिट, टॉम क्रूज, निकोल किडमैन आदि, जिन्होंने बच्चों को गोद लिया है. उन पर भी कई विवादास्पद टिप्पणियां की गई हैं. सवाल यह है कि क्या अनाथ बच्चों के प्रति स्टारों का यह लगाव सच्चा है या यह अंदाज़ भी पब्लिसिटी स्टंट का एक माध्यम है. कई बार स्टार द्वारा गोद लिए गए इन बच्चों के शोषण की बात भी सामने आई है. कई बार ये कलाकार केवल मीडिया में प्रचार के लिए अनाथ बच्चों को गोद लेने का ढोंग करते नज़र आए हैं.

Angelina Jolie und Brad Pitt
एजेंलिना जोली,ब्रैड पिटतस्वीर: dpa

मेडोना भी अपवाद नहीं

गोद लेने की ऐसी ही कानूनी बाधा का सामना मशहूर गायिका मेडोना को भी मलावी में करना पड़ा था, जब मेडोना ने वहां तीन साल की एक बच्ची को गोद लेने की कोशिश की थी. इस बच्ची को गोद लेने से मेडोना को मना कर दिया गया और कहा गया कि कानून कम से कम 18 महीने से लगातार मलावी में रह रहे वयक्ति को ही किसी बच्चे को गोद लेने का अधिकार है. इसके अलावा मेडोना को वहां काम कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं और बच्ची के रिश्तेदारों की आलोचना भी झेलनी पड़ी. मलावी के मानवाधिकार आयोग और बच्चों की चैरिटी संस्था ने मेडोना के खिलाफ़ दलील दी थी कि किसी अनाथ बच्चे को आश्रय देने के लिए उसे देश के बाहर के किसी व्यक्ति को गोद लेने देना अदालत के सामने अंतिम विकल्प होना चाहिए, यानि बच्चे को हर हालत में पहले में देश में ही रहना चाहिए़

Madonna
पॉप गायिका मेडोनातस्वीर: picture-alliance/ dpa

हालांकि इस साल जून में मलावी के सर्वोच्च न्यायालय ने मेडोना के पक्ष में फ़ैसला दिया. मेडोना ने अनाथ बच्चों के रहने के लिए लिए वहां एक चैरिटी संस्था भी बनाई.

एंजेलीना के प्रशंसक बढ़े

इससे भिन्न उदाहरण हैं हॉलिवुड की मशहूर अदाकारा एंजेलीना जोली, जो संयुक्त राष्ट्र बाल सहायता संस्था यूनिसेफ़ की दूत हैं. एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट के अपने तीन बच्चे हैं. इसके अलावा इस जोड़े ने अलग-अलग देशों के तीन बच्चों को भी गोद लिया है. अनाथ बच्चों को सहारा देने की इस कोशिश से दुनिया भर में एंजेलीना के प्रशंसकों की संख्या और बढ़ गई है. जोली का कहना है कि इन अनाथ बच्चों ने मुझे सबसे बड़ी खुशी दी है.

Angelina Jolie
अभिनेत्री एजेंलिना जोलीतस्वीर: AP

अनाथ बच्चों को गोद लेना मानवता और दयाभाव का प्रतीक है. इस बारे में अमेरिका की लोकप्रिय अदाकारा मेग रियान ने पीपल्स मैगज़ीन को इंटरव्यू देते हुए कहा कि मैं किसी को सहारा नहीं दे रही हूं. मुझे बच्चों का साथ चाहिए था. मेरी गोद ली हुई बच्ची डेजी़ ने इस कमी को पूरा कर दिया है. ऐसा लगता है कि हम एक-दूसरे के लिए ही बने हैं.

रिपोर्ट- एजेंसियां, सरिता झा

संपादन- राम यादव