1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेना रिश्वत कांड में अदालत ने जवाब मांगा

३० मार्च २०१२

सेना में रिश्वत कांड के सामने आने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार से सवाल पूछा है कि 5 मार्च को जारी रिलीज सरकार ने जारी किया या सीधे सेना ने. इस प्रेस रिलीज में रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह पर आरोप लगाए गए हैं.

https://p.dw.com/p/14VEx
तस्वीर: dapd

जस्टिस मुक्ता गुप्ता ने सरकारी वकील नीरज चौधरी से कहा कि वह रक्षा मंत्री से जानकारी लेकर 27 अप्रैल तक अदालत को बताएं. लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह ने अदालत से अपील की है कि वह सेना मुख्यालय को निर्देश दे कि इस रिलीज को वापस लिया जाए. अपने वकील अनिल के अग्रवाल के जरिए दी गई याचिका में तेजिंदर सिंह का दावा है कि सेना प्रमुख वीके सिंह सहित कुछ लोगों की मिलीभगत से यह रिलीज जारी हुई, इस रिलीज से मानहानि होती है और इसे वापस लिया जाना चाहिए.

तेजिंदर सिंह ने मांग की है कि उन्होंने जिन अधिकारियों का नाम लिया है, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए. वीके सिंह के अलावा उन्होंने सेना उप प्रमुख एसके सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल बीएस ठाकुर, मेजर जनरल एसएल नरशिमान और लेफ्टिनेंट कर्नल हितेन शावनी का जिक्र किया है. याचिका में कहा गया है, "ये लोग इस प्रेस रिलीज को जारी करने के लिए अधिकृत नहीं थे क्योंकि वे मेरा मानहानि नहीं कर सकते हैं."

अगले महीने सुनवाई

अदालत ने इस मामले को 27 अप्रैल तक के लिए मुल्तवी कर दिया है. जस्टिस गुप्ता ने कहा, "एक बार जब सरकार इस बात को साफ कर देगी कि वह रिलीज कहां से जारी हुई, उसके बाद ही यह तय होगा कि इस पर आगे कार्रवाई की जा सकती है या नहीं." अदालत ने तेजिंदर सिंह से भी कहा कि वह कोई ऐसी नजीर पेश करें, जिसके तहत सरकार ने पहले कोई रिलीज जारी की हो और उसे बाद में वापस लिया गया हो.

Indien Tag der Republik Parade in New Delhi
तस्वीर: dapd

अपनी याचिका में रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह का कहना है कि एक से चार मार्च तक मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की कॉल रिकॉर्ड की जा रही है. इसके बाद पांच मार्च को यह रिलीज जारी कर दी गई. उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने मीडिया के साथ मिलीभगत की. उनका नाम आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले में भी नाम आया और कहा गया कि उनके नाम एक घर है.

भारतीय सेना प्रमुख वीके सिंह ने पिछले हफ्ते यह कह कर सनसनी फैला दी थी कि सेना से रिटायर हुए एक अधिकारी ने उन्हें 14 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की ताकि भारतीय सेना घटिया गाड़ियों की खरीद कर सके. उनका कहना है कि इस मामले में उन्होंने फौरन रक्षा मंत्री एके एंटनी को जानकारी दे दी. इस घटना के बाद रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह का नाम उभर कर सामने आया.

टिप्पणी नहीं

इस बीच सेना प्रमुख वीके सिंह ने पूरे विवाद पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. दिल्ली में उन्होंने मीडिया से कहा, "मुझे जो कहना था मैंने कह दिया. अब मैं और कुछ नहीं कह सकता हूं. मुझे लगता है कि आप लोग बहुत ज्यादा कयास लगाते हैं."

सेना प्रमुख की चिट्ठी लीक होने के बाद कई राजनीतिक पार्टियों ने उनकी निंदा की है. इस चिट्ठी में जनरल सिंह ने भारतीय सेना की खराब स्थिति का जिक्र किया है. इस तरह हफ्ते भर के अंदर रिश्वत और चिट्ठी लीक होने के दो मामले सामने आ गए. इस बीच पांच मार्च की प्रेस रिलीज ने सेना के विवाद को और भी बढ़ा दिया है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी