1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सूडान की सिरामिक फैक्ट्री में धमाका, 23 की मौत

४ दिसम्बर २०१९

सूडान की राजधानी खारतूम की सिरामिक फैक्ट्री में हुए धमाके में 23 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में कई भारतीय भी शामिल हैं.

https://p.dw.com/p/3UDrf
Sudan Khartoum Feuer in Fabrik
तस्वीर: AFP/E. Hamid

सूडान की कैबिनेट ने बताया कि फैक्ट्री में गैस टैंकर में धमाका होने से वहां काम करने वाले 23 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 130 लोग घायल भी हुए हैं. खारतूम में भारतीय दूतावास ने ट्ववीट कर बताया कि इस फैक्ट्री में 50 भारतीय भी काम करते हैं. इस ब्लास्ट में मरने वालों में कितने भारतीय हो सकते हैं, इसकी जानकारी भारतीय दूतावास ने अभी तक नहीं दी है.

घायलों का अस्पताल में इलाज हो रहा है. यह धमाका कैसे हुआ, इसकी जांच शुरु कर दी गई है. शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि सुरक्षा के कई उपकरण इस फैक्ट्री में मौजूद नहीं थे. सूडान सरकार का कहना है कि "जिस जगह यह धमाका हुआ वहां पर ऐसे ज्वलनशीन पदार्थ रखे गए थे, जिससे आग फैलती गई "

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाके के बाद टाइल्स की इस फैक्ट्री से निकलता हुआ काला धुंआ राजधानी के औद्योगिक क्षेत्र में देखा जा सकता था.

जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसके पास की फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया, "ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पार्किंग में खड़ी कारों ने भी आग पकड़ ली."

सूडान में भारतीय दूतावास ने उन भारतीयों की लिस्ट जारी की है जो इस फैक्ट्री में काम करते हैं और इस धमाके से प्रभावित हुए हैं. ये लोग ज्यादातर बिहार, तमिलनाडु, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं. इस लिस्ट में 16 ऐसे लोग हैं जो धमाके के बाद से गायब हैं. तीन लोग आपातकालीन वार्ड में और चार जनरल वार्ड में भर्ती हैं.

भारतीय दूतावास ने सूडान का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे इस फैक्ट्री में काम करने वाले भारतीय कर्मचारियों के परिजन जानकारी जुटा सकते हैं.

एसबी/एके (एएफपी)