1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुप्रीम कोर्ट ला सकता है काला धनः आडवाणी

१७ जनवरी २०११

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उम्मीद जताई है कि भारत की सुप्रीम कोर्ट चाहे तो विदेशों में छिपा काला धन भारत लाया जा सकता है. आडवाणी ने कहा कि इससे लोगों में अदालत का कद बहुत बढ़ जाएगा.

https://p.dw.com/p/zySj
तस्वीर: UNI

आडवाणी ने कहा, "देश चाहता है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले को तार्किक अंत तक पहुंचा दे. 462 अरब अमेरिकी डॉलर बहुत बड़ी रकम होती है. यह राशि भारत में बड़े बदलाव ला सकती है." हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि वह उन लोगों के नाम क्यों नहीं बताती, जिनका काला धन विदेशों में रखा है.

भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि सर्वोच्च न्यायालय सरकार पर काला धन वापस लाने का दबाव बना कर लोगों का दिल जीत सकता है. उन्होंने भारतीय न्यायपालिका की तारीफ करते हुए कहा कि इमरजेंसी के वक्त सिर्फ यही एक संस्था थी, जिसने इंदिरा गांधी के दबाव में आए बिना दबंगई से काम किया. लगे हाथों उन्होंने मनमोहन सरकार को भी आड़े हाथों ले लिया.

आडवाणी ने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार अपने छह साल के कार्यकाल में सबसे बुरे दौर में गुजर रही है. टेलीकॉम स्कैम, कॉमनवेल्थ स्कैम और फिर आदर्श हाउसिंग स्कैम, इन सबने लोगों के बीच ऐसी छाप छोड़ी है, जैसे सरकार लोगों का पैसा लूट रही है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें