1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीमा पर गोलीबारी के बाद पाकिस्तान ने चीनी नागरिकों को हटाया

३१ जुलाई २०१९

पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने भारत के साथ हिंसक झड़पों के बाद सीमा के पास काम कर रहे 50 चीनी नागरिकों को हटा लिया है. अधिकारियों ने कहा कि सीमा पर भारत के साथ गोलाबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई.

https://p.dw.com/p/3N4o8
Indien Grenzsoldatinnen an der Grenze zu Pakistan
तस्वीर: Getty Images/AFP/N. Nanu

पाकिस्तान ने जिन चीनी नागरिकों को कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास से हटाया है, वे नीलम और झेलम नदियों के संगम पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बनाए जा रहे एक बांध पर काम कर रहे थे. स्थानीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में काम करने वाले अख्तर अयूब ने बताया कि जब मंगलवार को देर रात गोलीबारी हुई तो अधिकारियों ने वहां काम कर रहे लोगों को हटाया. एक अन्य स्थानीय अधिकारी राजा शाहिद महमूद ने बताया कि यह फैसला तब लिया गया जब भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा फायरिंग की गई. इसमें पिछले 24 घंटों के दौरान एक महिला और एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा 31 अन्य घायल हो गए.

यह ताजा घटना अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद हुई है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्मीर विवाद में मध्यस्थता करने को कहा था. हालांकि, भारत ने इस बयान का खंडन करते हुए कहा कि मोदी ने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है. बयान में कहा गया था कि कश्मीर मुद्दे को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से हल किया जाना चाहिए.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना के काफिले पर फरवरी में हुए हमले में करीब 40 जवानों की मौत हो गई थी. हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. भारत ने हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों का हाथ होने का दावा किया था. इसके बाद से कश्मीर में दोनों देशों की सीमा पर रुक रुक कर गोलीबारी होती रहती है.
आरआर/एमजे (एएफपी)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

पाकिस्तान में बैन इंडियन प्रोडक्ट्स