1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस का पलटवार

कुलदीप कुमार, नई दिल्ली२१ मार्च २००९

बिहार में सीटों के बंटवारे के मुद्दे को लेकर यूपीए गठबंधन में मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं और कांग्रेस पार्टी ने राज्य में 37 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है जबकि 3 सीटें आरजेडी और एलजीपी के लिए छोड़ी हैं.

https://p.dw.com/p/HGrv
40 में से 3 सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ीतस्वीर: AP

केंद्र में पिछले पांच साल से एक साथ सरकार चला रही कांग्रेस और उसके सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल एवं लोक जनशक्ति पार्टी लगभग हर सीट पर आमने-सामने होंगे. आरजेडी के लालू प्रसाद यादव और एलजेपी के रामविलास पासवान ने घोषणा की थी कि 40 लोकसभा सीटों में से आरजेडी 25 पर और एलजेपी 12 पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी और तीन सीटें कांग्रेस के लिए छोडी जाएंगी.

शनिवार को कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि वह इन सहयोगी पार्टियों के लिए सिर्फ तीन सीटें छोड़ने के लिए तैयार है और 37 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी.

कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची तैयार करने के काम में लगे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि कांग्रेस 37 सीटों पर चुनाव लडेगी और उन 3 सीटों पर उम्मीदवार खड़े नहीं करेगी जहां लालू यादव और रामविलास पासवान चुनाव लड़ रहे हैं.

लालू यादव ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में कहा कि बिहार में कांग्रेस की लुटिया डूब जायेगी. लालू यादव ने व्यंग्य किया कि यदि कांग्रेस बिहार में इतनी ही मज़बूत है तो वह फिर उनसे सीटें क्यों मांग रही थी. इसी बीच लालू यादव के साले साधू यादव और उनकी पार्टी के दलित नेता रमई राम आरजेडी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

शनिवार को सीपीआई ने अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया. पार्टी महासचिव ए बी बर्धन ने दावा किया है कि गैर-कांग्रेस, गैर-बीजेपी विकल्प लगातार आगे बढ़ रहा है. अभी तक दस पार्टियाँ इसमें शामिल हो गयी हैं और उन्हें रोज़ इसके समर्थन में पत्र मिल रहे हैं. बर्धन ने मांग की कि रोज़गार गारंटी योजना को शहरी क्षेत्रों में भी लागू किया जाए.