1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीएम पद के लिए नहीं है यात्राः जगनमोहन

१२ जुलाई २०१०

पार्टी हाई कमान की नाराजगी के बावजूद यात्रा पर निकले कांग्रेस सांसद वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री के रोसैय्या पर निशाना साधा है. जगन के मुताबिक उनकी यात्रा का मकसद मुख्यमंत्री पद पाना नहीं है.

https://p.dw.com/p/OGix
रोसैय्या पर निशानातस्वीर: UNI

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के पुत्र जगन ने कहा, "पता चला है कि रोसैय्या ने कहा है कि मुझे मुख्यमंत्री बनने की जल्दी है. मैं आपसे पूछता हूं कि मैं लोगों को दिलासा देने यहां आया हूं या फिर मुख्यमंत्री पद लेने. मैं यहां धीरज बंधाने आया हूं. मुझे समझ नहीं आता कि मुख्यमंत्री पद को लेकर इतनी फिक्र किस लिए है. मुझे लगता है कि ऐसी राजनीति पर हमें शर्म आनी चाहिए."

जगन की यात्रा का विरोध करने वाले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रोसैय्या ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, "वह (जगन) एक युवा हैं जिसका भविष्य उज्ज्वल है. उन्हें सही सलाह मशविरे की जरूरत है. वह मुख्यमंत्री बनने का सपना देख सकते हैं, इसकी इच्छा कर सकते हैं और इसके लिए कोशिश भी कर सकते हैं. लेकिन कोशिश करने और इसे हासिल करने का भी एक तरीका है."

जगन की यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए रोसैय्या ने कहा, "इस तरह मुख्यमंत्री पद हासिल नहीं किया जा सकता है. जगनमोहन रेड्डी को कुछ समय इंतजार करना चाहिए और फिर वह अपना दावा पेश करें."

उधर श्रीकालुलम जिले में अपनी चार दिन की यात्रा के तहत रविवार को जगन ने कहा, "जब मैंने यात्रा शुरू की, तो मुझे लगा कि स्थानीय विधायक मेरे साथ आएंगे. मुझे समझ नहीं आता कि सांत्वना देने को क्यों इतना राजनीतिक तूल दिया जा रहा है. हालांकि विधायक और सांसद मेरे साथ नहीं हैं, लेकिन उनके दिल यहीं पर हैं. वे अपने परिवार के लोगों को मेरे साथ भेज रहे हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः महेश झा