1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिडनी टेस्ट पर शक से पोंटिंग परेशान

३० अगस्त २०१०

पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों पर उछल रहे मैच फिक्सिंग के छींटे दूसरे देशों तक भी पहुंच रहे हैं. इससे बाकी देशों की पाकिस्तान पर दर्ज की गई जीत को संदेह की नजर से देखा जा रहा है. सिडनी टेस्ट के फिक्स होने की बात कही गई.

https://p.dw.com/p/Oz9l
तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कहना पड़ा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इस साल सिडनी में उन्होंने पाकिस्तान को एक सही मुकाबले में हराया.

ब्रिटेन के एक अखबार ने खबर छापी है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में नो बॉल फेंकने के लिए पैसे लिए. इस सिलसिले में लंदन में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मजहर मजीद नाम के इस व्यक्ति ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान अखबार को बताया कि जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने जिस टेस्ट में पाकिस्तान को 36 रन से हराया था, वह फिक्स था. इस मैच को लेकर आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी यूनिट ने जांच की थी. पाकिस्तान उस दौरे पर अपने सारे मैच हार गया था और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे की घरेलू स्तर पर जांच भी कराई थी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने एबीसी रेडियो से कहा, "अब तक जो भी मैंने देखा, एक क्रिकेटर के तौर पर इस सबसे मुझे बड़ा धक्का पहुंचा है. जिस तरह हम सिडनी में जीते थे, वह मेरे लिए क्रिकेट के मैदान पर सबसे ज्यादा संतोषजनक पलों में से एक था. और अब जब इस तरह की बातें सामने आ रही हैं तो आपको शक होता है कि कहीं कुछ संदेहास्पद तो नहीं था."

Shahid Afridi
क्रिकेट पर मैच फिक्सिंग का सायातस्वीर: AP

पोंटिंग ने कहा कि हम सब मानते हैं कि पहले दिन की खराब शुरुआत के बाद हम सबने पूरी ताकत झोंक दी थी. मैच होने के दो महीने बाद इसके नतीजे फिक्स होने की बातें उठी थीं. इस मैच की दूसरी पारी में माइक हसी ने 134 रन बनाए और पीटर सिडल के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उसे भी मजहर मजीद के खुलासों ने हैरान किया है, लेकिन उसे पूरा यकीन है कि उनकी टीम की जीत गलत नहीं थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जेक्यूटिव जेम्स सदरलैंड ने एक बयान में कहा, "हमें नए आरोपों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जिस तरह के ये आरोप हैं, उनसे साफ जाहिर है कि ये अहम हैं."

मजहर मजीद को सोमवार को पुलिस ने बिना कोई आरोप लगाए जमानत पर रिहा कर दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन