1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

सिगरेट पीने पर रोक लगा रहा ऑस्ट्रिया और स्वीडन

३ जुलाई २०१९

ऑस्ट्रिया यूरोप के उन अंतिम देशों में से था, जहां एक दशक से अधिक समय से सिगरेट पर रोक की मांग के बावजूद बार और रेस्तरां में धूम्रपान की अनुमति थी.

https://p.dw.com/p/3LWzI
Symbolbild Rauchverbot in Österreich - Frau raucht vor Restaurant in Wien
तस्वीर: picture alliance / HELMUT FOHRINGER / APA / picturedesk.com

लंबी बहस के बाद ऑस्ट्रिया की संसद ने देश के बार और रेस्तरां में नवंबर से धूम्रपान पर रोक लगा दी है. संसद में सिर्फ धुर दक्षिणपंथी फ्रीडम पार्टी के सांसदों ने प्रतिबंध के खिलाफ मतदान किया. अब ऑस्ट्रिया को "यूरोप के ऐशट्रे" के रूप में अपनी पहचान से छुटकारा मिल जाएगा. एफपीओ के पूर्व नेता हाइंस-क्रिश्टियान श्ट्राखे खुद धूम्रपान करने वाले व्यक्ति हैं. इसलिए पार्टी ने दिसंबर 2017 में सरकार में आने पर पब और रेस्तरां में धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने के पिछले प्रयास में बाधा डाली थी.

इस फैसले ने जनता के एक बड़े हिस्से और ऑस्ट्रियाई मेडिकल एसोसिएशन को संघर्ष के लिए प्रेरित किया था. करीब 900,000 लोगों यानि 14 प्रतिशत मतदाताओं ने प्रतिबंध के पक्ष में हस्ताक्षर किया.  मई में श्ट्राखे पर भ्रष्टाचार व घोटाले के आरोपों की वजह से ऑस्ट्रिया की गठबंधन सरकार गिर गई जिसमें एफपीओ भी शामिल थी. इससे संसद के समक्ष धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने का मार्ग प्रशस्त हुआ.

धुर दक्षिणपंथी विरोध खत्म

मुख्य विपक्षी सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी की प्रमुख पामेला रेंडी-वागनर ने, जो खुद डॉक्टर हैं, संसद में वोट देने के बाद कहा, "हम ऑस्ट्रिया के हजारों लोगों को सेहतमंद रखने और उनकी उम्र बढाने जा रहे हैं." तथाकथित "इबीत्सा-गेट" भ्रष्टाचार कांड के बाद ऑस्ट्रिया में टेक्नोक्रैटिक सरकार है. इससे पहले एफपीओ और अनुदारवादी पीपुल्स पार्टी (ओईवीपी) की गठबंधन सरकार गिर गई और सितंबर के आरंभ में चुनाव कराने की घोषणा हुई. यह घोटाला तब सामने आया जब मई में एक फुटेज में श्ट्राखे को इबीत्सा द्वीप पर एक लक्जरी विला में दिखाया गया था. यहां वे एक स्टिंग ऑपरेशन में नकली रूसी बैंकर को सार्वजनिक अनुबंध की पेशकश करते हुए दिखाई देते हैं. फुटेज सामने आने के बाद श्ट्राखे को अपने सभी पदों से इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा.

ऑस्ट्रिया यूरोप के उन अंतिम देशों में से था, जहां एक दशक से अधिक समय से प्रतिबंध की मांग के बावजूद बार और रेस्तरां में धूम्रपान की अनुमति थी. अब तक बार और रेस्तरां में धूम्रपान तब तक कानूनी रहा है जब तक कि यह एक अलग हिस्से में किया जाता हो. इस नियम को हमेशा कठोरता से लागू नहीं किया जाता था. मालिक की अनुमति के बाद 50 वर्ग मीटर (540 वर्ग फीट) से छोटे बार या रेस्तरां में धूम्रपान करने के लिए अलग से जगह की आवश्यकता नहीं थी. हालांकि, काफी संख्या में रेस्तरां और कैफे पहले ही धूम्रपान पर प्रतिबंध लगा चुके हैं.

स्वीडन को धूम्रपान मुक्त बनाने का लक्ष्य

वहीं स्वीडन में अब धूम्रपान करने वालों को पब के बाहर के इलाकों में सिगरेट जलाने की अनुमति नहीं है. स्वीडन का नया तंबाकू कानून सार्वजनिक स्थानों पर लागू होता है. सार्वजनिक खेल के मैदान, बस स्टॉप और ट्रेन प्लेटफार्म अब धूम्रपान प्रतिबंधित क्षेत्र होंगे. यह नियम ई-सिगरेट के लिए भी लागू होता है.

स्वीडिश हेल्थ अथॉरिटी ने इस कानून को देश की बडी आबादी के स्वास्थ्य की सुरक्षा का महत्वपूर्ण कदम बताया है. इससे पैसिव स्मोकिंग से होने वाला नुकसान भी कम होगा. प्रधान मंत्री स्टेफान लोएवीन की सरकार ने 2025 तक स्वीडन को धूम्रपान मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. अब तक स्वीडन में रहने वालों को स्टॉकहोम और अन्य शहरों में पब और रेस्तरां के सामने विशेष क्षेत्रों में सिगरेट पीते देखा जा सकता था. कई वर्षों से उन्हें अंदर धूम्रपान करने की अनुमति नहीं है.

आरआर/एमजे (एएफपी, डीपीए)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

शरीर के साथ ऐसा करती है एक सिगरेट