1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सारा पैलिन पर पद के दुरुपयोग का आरोप

Mondhe, Abha११ अक्टूबर २००८

अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सारा पैलिन पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है. उन पर आरोप है कि गवर्नर के कार्यकाल के दौरान सारा पैलिन ने निजि हितों को पूरा करने के लिये अपने पद का दुरुपयोग किया.

https://p.dw.com/p/FY0x
संकट में सारातस्वीर: picture-alliance / Newscom

अलास्का एथिक्स समिति की जांच के दौरान सारा पर आरोप लगा है कि अलास्का के गवर्नर के रूप में सारा पैलिन ने अपने पूर्व बहनोई को नौकरी से निकलवाने में अपनी ताकत का ग़लत इस्तेमाल किया. पैलिन की बहन के पूर्व पति अलास्का राज्य में पुलिस के अफसर थे.यह बात अलास्का वैधानिक परिषद की जांच रिपोर्ट में सामने आई है.


पब्लिक सेफ्टी कमिश्नर वॉल्टर मोनेगन को सारा पैलिन ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद मामले की जांच बैठा दी गई थी. उप राष्ट्रपति पद के लिये मेक्केन ने सारा पैलिन का समर्थन किया था जिसकी काफ़ी आलोचना की जा रही थी.

समाचार एजेंसी की रिपोर्टों में कहा गया है कि मोनेगन ने पैलिन के बहनोई को निकालने से इनकार कर दिया था जिसके बाद सारा पैलिन ने मोनेगन को बर्ख़ास्त कर दिया. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि मोनेगन को निकालने का कारण सिर्फ़ यही नहीं था लेकिन एक कारण ज़रूर हो सकता है.

मामले की जांच कर रहे स्टीफन ब्रैंचफ्लावर ने पाया है कि सारा स्टेट एथिक्स कानून को तोड़ा है. यह कानून अफसरों को अपने कार्यालय का निजी फ़ायदे के लिए इस्तेमाल को रोकता है.


उधर मैक्केन ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट बराक ओबामा पर तीखे प्रहार करने की बजाए अपने समर्थकों से कहा है कि वे ओबामा का सम्मान करें. मेक्केन ने लेकविले में एक चुनावी रैली के दौरान सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वे अगली टीवी बहस में ओबामा से तीखे तर्क करेंगे लेकिन सभ्य तरीके से. उन्होंने कहा 'मैं सिनेटर ओबामा और उनके कौशल की प्रशंसा करता हूं'.

एक और मतदाता और समर्थक को ओबामा के राष्ट्रपति बनने का डर था जिसके जवाब में रिपब्लिकन मेक्केन ने कहा कि 'ओबामा एक शालीन व्यक्ति हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति के बनने की स्थिति में किसी को भी उनसे डरने की ज़रूरत नहीं है'.

पिछले दिनों रिपब्लिकन पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन मेक्केन और उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सारा पैलिन ने डेमोक्रेट बराक ओबामा पर तीखे प्रहार किये थे लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं देखी गई. ओबामा चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में मेक्केन से आगे चल रहे हैं.