1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सात सालों के लिए कोई विजेता नहीं

२७ अक्टूबर २०१२

साइकिल सवारी के सबसे बड़े मुकाबले का सात सालों के लिए कोई विजेता नहीं होगा. इंटरनेशनल साइक्लिंग यूनियन ने फैसला किया है कि लांस आर्मस्ट्रॉन्ग से छीने गए टाइटल किसी और को नहीं दिए जाएंगे.

https://p.dw.com/p/16YDO
तस्वीर: Getty Images

टूअर दे फ्रांस ये मुकाबले 1999 से लेकर 2005 तक के है. यूसीआई के इस फैसले को टूर आयोजकों ने भी अपना समर्थन दिया है. इस फैसले की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी क्योंकि मुकाबले में आर्मसट्रॉन्ग से पीछे रहने वाले कई साइकिल सवार हैं. उनमें से भी कुछ डोपिंग के दोषी हैं. जिनेवा में खेल संस्था के अधिकारियों की बैठक के बाद बयान जारी कर कहा गया, "मैनेजमेंट कमेटी ने फैसला किया है कि इन मुकाबलों में किसी को विजेता नहीं घोषित किया जाएगा न ही किसी खिलाड़ी की स्थिति को बेहतर किया जाएगा."

अमेरिका के लांस आर्मस्ट्रॉन्ग पर जीवन भर के लिए पाबंदी लगा दी गई है. खेल संस्था ने अमेरिकी खिलाड़ी और दूसरे लोगों से कहा है कि वह इनाम में जीती रकम लौटा दें. इसके साथ ही एक स्वतंत्र जांच आयोग के गठन का भी फैसला किया गया है जो आर्मस्ट्रॉन्ग के मामले में संस्था पर लगे आरोपों की भी जांच करेगी.

Tour de France Radsport Alpe D'huez Kehren
तस्वीर: picture alliance / empics

आर्मसट्रॉन्ग से टाइटल छीनने का आधिकारिक फैसला सोमवार को ही ले लिया गया. यूसीआई ने अमेरिका की एंटी डोपिंग एजेंसी के फैसले पर मुहर लगा दी. 41 साल के लांस आर्मस्ट्रॉन्ग पर आजीवन प्रतिबंध लगा है और 1998 के बाद के सभी मुकाबलों में उनकी जीत को रद्द कर दिया गया है.

बेअसर उलरिष

जर्मनी के यान उलरिष टूअर दे फ्रांस के तीन ऐसे मुकाबलों में उपविजेता रहे जब जीत का सेहरा आर्मस्ट्रॉन्ग के सिर सजा. उलरिष दो महीने पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें यह टाइटल दिए जाते हैं या नहीं, इससे उन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उलरिष 2001, 2002 और 2003 में उप विजेता रहे थे. इसी साल अगस्त में उन्होंने कहा, "मैं अपना करियर खत्म कर चुका हूं और मैंने हमेशा कहा है कि मुझे दूसरे स्थान पर रहने का गर्व है. सचमुच मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता." 1997 के टूअर चैम्पियन रहे उलरिष को भी डोपिंग का दोषी माना जा चुका है. छह साल पुराने मामले में इसी साल फरवरी में खेल अदालत ने उलरिष को दोषी करार दिया था. खेल अदालत ने 2005 के बाद की उनकी सारी जीतें रद्द कर दी हैं. इसके दो साल बाद उलरिष ने संन्यास लिया.

Lance Armstrong Aberkennung der Tour de France - Titel
तस्वीर: Reuters

आर्मस्ट्रॉन्ग के पीछे दूसरे नंबर पर रहे दूसरे साइकिल सवारों में स्विट्जरलैंड के जुएले, स्पेन के जोसेबा बेलोकी, जर्मनी के आंद्रेयास क्लोएडेन और इटली के इवान बासो शामिल हैं.

जुएले फेस्टिना टीम का हिस्सा थे जिसे 1998 में टूअर दे फ्रांस से बाहर निकाल दिया गया. टीम के मैनेजर ब्रूनो रूसेल ने "एक संगठित डोपिंग तंत्र" की जिम्मेदारी कबूल की थी. इसके अलावा बासो पर भी 2007 में दो साल के लिए पाबंदी लगाई गई. यह पाबंदी स्पेन के ऑपरेशन प्यूर्टो विवाद में उनकी भूमिका के लिए लगाई गई.

यूसीआई ने माना है कि यह काला दौर उन लोगों के लिए बेहद क्रूर साबित होगा जिन्होंने इस दौरान सही तरीके से साइकिल चलाई और संदेह के बादल हमेशा ही मंडराते रहेंगे. इसके साथ ही यूसीआई का यह भी कहना है कि खिलाड़ी इस बात को जरूर समझेंगे कि उनकी जगह बेहतर कर भी बहुत सम्मान हासिल नहीं किया जा सकता.

एनआर/ओएसजे (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी