1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सात लगातार हार के बाद जीता ऑस्ट्रेलिया

८ नवम्बर २०१०

टेस्ट से लेकर वन डे तक हर तरह के क्रिकेट में सात लगातार हार झेलने के बाद आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को एक अदद जीत नसीब हो गई है. तीसरे वनडे मैच में उसने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया.

https://p.dw.com/p/Q19X
तस्वीर: AP

एशेज शुरू होने से सिर्फ 18 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए इस जीत के बड़े मायने हैं क्योंकि इसके बाद उसके टूटे हौसले को थोड़ी सी जान मिल सकती है. रविवार को उन्होंने श्रीलंका को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया. हालांकि तीन में से पहले दो मैच गंवा कर कंगारू टीम सीरीज से पहले ही हाथ धो बैठी है.

श्रीलंका पर इस जीत की पटकथा लिखी क्लिंट मैके ने. उन्होंने 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. उनके साथी मिचेल स्टार्क भी ज्यादा पीछे नहीं रहे. उन्होंने 27 रन पर 4 खिलाड़ियों को आउट किया.

इस घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई पस्त हो गए और सिर्फ 115 रन का स्कोर बना सके. ऑस्ट्रेलिया को यह स्कोर हासिल करने के लिए 21.4 ओवरों को वक्त लगा. इसके बदले में उन्हें दो विकेट भी गंवाने पड़े. हालांकि अभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेल का विश्लेषण करने के मूड में बिल्कुल नहीं होंगे क्योंकि उन्हें जीत ही बड़ी मुश्किल से मिली है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए विजयी रन रिकी पोंटिंग के बदले कप्तानी कर रहे माइकल क्लार्क ने बनाया. इसके लिए उन्होंने थर्ड मैन पर एक चौके का सहारा लिया और अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली. इससे पहले ओपनर शेन वॉटसन ने 15 और ब्रैड हेडिन ने 31 रन बनाए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें