1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

साइबर आतंकवादी है असांज: जो बाइडेन

२० दिसम्बर २०१०

अमेरिका अब विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज पर शिकंजा कसने का पूरा मन बना चुका है. अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें खुलेआम साइबर आतंकवादी करार देते हुए ऐसे संकेत दे दिए.

https://p.dw.com/p/QgDV
असांज पर कसता शिकंजातस्वीर: picture alliance/dpa

अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने कहा कि जूलयिन असांज हाई टेक आतंकवादी जैसे ही हैं. उन्होंने कहा, "मैं तो कहूंगा कि जितना पेंटागन के कागज कहते हैं जूलियन असांज हाईटेक आतंकवादी होने के उससे ज्यादा करीब हैं. इस आदमी ने ऐसे काम किए हैं जिनसे दुनिया के कई हिस्सों में लोगों की जान खतरे में पड़ गई है. उसने हमारे दोस्तों और सहयोगियों के साथ हमारे संबंधों को मुश्किल स्थिति में डाल दिया है."

बाइडेन से पूछा गया था कि वियतनाम में अमेरिकी सैन्य नीति के अति गोपनीय कागजात जारी करने वालों को विसलब्लोअर यानी चेताने वाले कहा गया. से में क्या असांज भी चेताने वाले हैं या फिर वह हाई टेक आतंकवादी हैं? अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने कहा, "मैं दुनिया के बहुत सारे नेताओं से मिलता हूं. अब वे लोग मुझसे अकेले में ही मिलना चाहते हैं और नहीं चाहते कि स्टाफ का कोई व्यक्ति उस वक्त वहां मौजूद रहे. इससे मुश्किलें बढ़ गई हैं. यानी असांज ने नुकसान पहुंचाया है."

U.S. Vize Präsident Joseph Biden
बाइडेनः दुनिया करे सवाल तो हम क्या जवाब देंतस्वीर: AP

बाइडेन से पूछा गया कि क्या वह असांज को अपराधी मानते हैं तो उन्होंने कहा, "अगर उन्होंने अमेरिकी सेना के किसी सदस्य के साथ मिलकर गोपनीय दस्तावेजों को हासिल करने की साजिश रची तो मामला अलग है. अगर चीजें खुद आपके पास आ जाएं तो बात अलग है."

अमेरिका में ऐसे आरोप तलाशे जा रहे हैं जो असांज पर लगाए जा सकें. जूलियन असांज का कहना है कि अमेरिका उन्हें फंसाने के लिए ही स्वीडन के जरिए साजिश रच रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें