1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सांस थामे अयोध्या के फैसले का इंतजार

Abha Mondhe३० सितम्बर २०१०

अयोध्या में राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद पर इलाहबाद हाईकोर्ट के फैसले का सांस थाम कर इंतजार किया जा रहा है. साठ साल से जारी इस विवाद का आज भारत में साढ़े तीन बजे दोपहर फैसला सुनाया जाएगा.

https://p.dw.com/p/PQ6e
मुस्तैद जवानतस्वीर: UNI

पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. देश भर की पार्टियां और धार्मिक नेता लोगों से शांति की अपील कर रहे हैं. आयोध्या में विवादित 2.7 एकड़ की जमीन ने भारत की राजनीति में भारी उथल पुथल मचाई है और इसी विवाद के कारण देश को इतिहास के दो बड़े सांप्रदायिक दंगों से दो चार होना पड़ा.

भारत के सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों वाली बेंच ने उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें अपील की गई थी कि फैसले को टाल दिया जाए और अदालत के बाहर मुद्दे पर समझौता किया जाए. अब इलाहबाद हाईकोर्ट की तीन जजों वाली बेंच के जस्टिस एसयू खान, जस्टिस सुधीर अग्रवाल और जस्टिस डीवी शर्मा गुरुवार को फैसला सुनाएंगे. अदालत के बाहर भारी सुरक्षा है और इसे नो एक्सेस जोन घोषित कर दिया गया है मतलब यहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है.

Indien Ayodhya Moschee Flash-Galerie Kultureller Wiederaufbau
.तस्वीर: picture alliance / dpa

60 साल पहले इस केस को फाइल किया गया था जिसमें हिंदुओं ने विवादित स्थल पर पूजा की इजाजत मांगी थी. इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के केंद्रीय सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इस जमीन पर 1961 में दावा ठोंका. इसके बाद 1989 में राम के नाम पर मिल्कियत का एक और दावा ठोंका गया. 1989 में इसके सभी मुकदमे फैजाबाद की अदालत से हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच में भेजे गए.

भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मंदिर बनाने को पार्टी का मुद्दा बनाया और कई दिनों तक राजनीति की बिसात पर यह दांव चला. लेकिन 2004 के चुनावों में मंदिर एजेंडा के साथ बीजेपी सत्ता में नहीं आ सकी.

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृहमंत्री पी चिदंबरम ने लोगों से अपील की है कि वे शांति और संयम बनाए रखें. उन्होंने जोर दिया कि किसी भी समुदाय के लोगों को उकसाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. नेताओं का कहना है कि पार्टियां अगर चाहें तो सुप्रीम कोर्ट में फैसले के खिलाफ अपील कर सकती हैं.

बीजेपी ने साफ किया है कि वह न्याय व्यवस्था का सम्मान करती है और शांति चाहती है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः निर्मल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें