1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"सही मसौदा पेश नहीं हुआ तो अनशन होगा"

२ जुलाई २०११

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने लोकपाल विधेयक के सिलसिले में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. अन्ना ने कहा है कि अगर सही ड्राफ्ट संसद में पेश नहीं हुआ तो अनशन पर बैठेंगे.

https://p.dw.com/p/11nv2
तस्वीर: picture alliance/dpa

10 जनपथ पर कांग्रेस प्रमुख से मिलने के बाद अन्ना ने कहा कि अगर लोकपाल विधेयक का सही ड्राफ्ट संसद में पेश नहीं किया गया तो 16 अगस्त से वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के साथ उनकी बातचीत सकारात्मक रही और उन्होंने इन मुद्दों पर ध्यान देने का वादा किया है. बैठक में अन्ना के साथ अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि बैठक का माहौल दोस्ताना था और सोनिया गांधी अन्ना द्वारा सामने रखे गए मुद्दों पर विचार करेंगी.

इस बीच सीपीआई एम के नेता प्रकाश करात ने लोकपाल विधेयक में प्रधानमंत्री पद की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस के बदलते रुख की आलोचना की है. उन्होंने कहा, "1989 में वीपी सिंह की सरकार से लेकर अब तक लोकपाल पर तीन विधेयक पेश किए जा चुके हैं, 1996 और 2001 में भी. सबमें यही कहा गया है कि प्रधानमंत्री पद को लोकपाल में शामिल किया जाना चाहिए. यह चौंकाने वाली बात है कि यूपीए सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है."

करात ने कहा कि तीनो मसौदे तब पेश किए गए जब कांग्रेस की सरकार नहीं थी. 2001 के मसौदे के विश्लेषण के दौरान प्रणब मुखर्जी की प्रमुखता में संसद की एक स्थायी समिति ने भी यही कहा था कि प्रधानमंत्री को इसमें शामिल किया जाए. सरकार पर सवाल उठाते हुए करात ने कहा, "तब से लेकर अब तक क्या बदला है? क्या यह बात है कि इस वक्त यूपीए की सरकार में इतने सारे घोटाले हो रहे हैं? उनको इस बात का जवाब देना होगा कि वे पहले प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाने की बात क्यों कर रहे थे."

करात ने कहा कि लोकपाल मुद्दे पर वह रविवार को सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे. अन्ना हजारे की टीम द्वारा तैयार किए गए मसौदे के बारे में उन्होंने कहा कि कई गैर सरकारी संगठनों ने ऐसे मसौदे तैयार किए हैं और इन सब का विश्लेषण करने के बाद ही किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी