1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी चुने गए जोकोविच

७ फ़रवरी २०१२

2012 लॉरियुस खेल पुरस्कारों में टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया गया. ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत कर लगातार तीन ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविच पांचवे खिलाड़ी हैं.

https://p.dw.com/p/13yOO
तस्वीर: dapd

ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले उन्होंने विम्बलडन और अमेरिकन ओपन जीता था. अब उनकी नजरें जून में पैरिस में होने वाले फ्रेंच ओपन पर लगी हैं. पुरस्कार लेते हुए उन्होंने कहा, "मुझे आशावादी बने रहना है. खुद पर और अपनी योग्यताओं पर विश्वास रखना है और यह दिखाना है कि मैं हर कोर्ट पर जीत सकता हूं.मैंने कई मौकों पर यह दिखाया है कि मैं वह उम्मीदवार हो सकता हूं जो हर कोर्ट पर हर ग्रैंड सलेम जीत सकता है. मुझे इसे बरकरार रखना है. इस साल मुझे रोलां गैरो जीतना है."

बार्सिलोना बेस्ट टीम

वहीं स्पेनिश लीग और चैम्पियंस लीग जीतने वाली बार्सिलोना फुटबाल टीम को साल की सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब दिया गया. टीम के कोच पेप गारडियोला ने अभी भी नया कॉनट्रैक्ट साइन नहीं किया है. बार्सिलोना के अध्यक्ष सैंड्रो रोसेल ने आश्वासन जताते हुए कहा है, "इस से टीम पर कोई असर नहीं पड़ रहा है." रोसेल ने कहा कि गारडियोला के कॉनट्रैक्ट को लेकर वह निश्चिंत हैं, "हमें इस बात की आदत है. उन्हें केवल एक एक साल का ही करार करना पसंद है और हम इस बात का सौ फीसदी सम्मान करते हैं." लेकिन गारडियोला कब तक एक एक साल के करार पर हस्ताक्षर करते रहेंगे इस बात का रोसेल के पास कोई जवाब नहीं है, "वह ऐसा क्यों करते हैं, यह समझना बहुत असान है: वह चाहते हैं कि इस से उनका और खिलाड़ियों का मनोबल बना रहे. हमें लगता है कि ऐसा हो भी रहा है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले कुछ हफ्तों में वह नए करार पर हस्ताक्षर कर देंगे. लेकिन एक दिन आएगा जब वह ऐसा नहीं करेंगे."

FC Barcelona Teamfoto
बार्सिलोना की टीमतस्वीर: AP

लाइफ टाइम अचीवमेंट

वहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड के भूतपूर्व खिलाड़ी सर बॉबी चार्लटन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया. वह वर्ल्ड कप जीतने वाली 1966 की टीम के सदस्य थे. 74 साल के चार्लटन खराब सेहत के कारण पुरस्कार लेने खुद नहीं पहुंच सके. मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर सर एलेक्स फर्ग्यूसन ने चार्लटन के लिए पुरस्कार लेते हुए कहा, "सर बॉब ठीक हैं. लेकिन उन्हें मैनचेस्टर लौटना पड़ा. वह इस बात से बहुत दुखी हैं कि वह पुरस्कार लेने के लिए खुद यहां मौजूद नहीं रह सके." म्यूनिख हादसे को याद करते हुए उन्होंने कहा, "यह वैसे भी बॉब के लिए बेहद भावुक शाम है. आज से 54 साल पहले हमने म्यूनिख विमान दुर्घटना में अपनी टीम के आठ खिलाड़ियों को खो दिया था. बॉब ने उस वक्त भी अपना धैर्य नहीं खोया और यही बात उन्हें एक खास इंसान बनाती है." फर्ग्यूसन ने कहा कि बहुत कम ही खिलाड़ी इस तरह के पुरस्कार के योग्य बन पाते हैं, "मैनचेस्टर यूनाइटेड में बॉब की जान बसती है. वह 15 साल के जवान लड़के के रूप में इस क्लब में आए थे और तब से इसी के साथ जुड़े हुए हैं." सर बॉब का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा, "मैं पिछले 25 साल से क्लब के साथ जुड़ा हुआ हूं. इस पूरे वक्त में बॉब ने हर कदम पर मेरा साथ दिया है. पहले वह छोटे छोटे कदम हुआ करते थे, बाद में वे बड़े कदम बन गए. लेकिन उनके सहारे के बिना पता नहीं मैं आज कहां होता."

इसके अलावा कीनिया की लंबी दूरी की धाविका विवियन चेरूइयोट सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गई. वहीं डेरेन क्लार्क को सर्वश्रेष्ठ वापसी का पुरस्कार मिला. लॉरियस खेल पुरस्कार जर्मनी का लॉरियस फाउंडेशन खेल के लिए देता है.

रिपोर्ट: एपी,डीपीए/ईशा भाटिया

संपादन: आभा एम