1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

समलैंगिकता बीमारी हैः गुलाम नबी आजाद

५ जुलाई २०११

भारत के स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने समलैंगिकता को बीमारी करार दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात पर दुख जताया है कि समलैंगिक संबंधों के प्राकृतिक न होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग इसके असर में आ रहे हैं.

https://p.dw.com/p/11ovO
NEW DELHI, NOV 27 (UNI):- Andhra Pradesh Chief Minister N Kiran Kumar Reddy meeting with Union Minister for Health & Family Welfare Gulam Nabi Azad in New Delhi on Saturday. UNI PHOTO - 92U
N Kiran Kumar Reddy und Gulam Nabi Azadतस्वीर: UNI

दिल्ली के विज्ञान भवन में एचआईवी/एड्स पर एक सम्मेलन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "आदमी के साथ आदमी के सेक्स की बीमारी विकसित देशों में ज्यादा पाई जाती है, दुर्भाग्य से यह भारत तक पहुंच गई है और अब यहां भी इस तरह के लोगों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है." आजाद ने कहा, "हालांकि यह स्वाभाविक नहीं है फिर भी ये हमारे देश में मौजूद है और तेजी से फैल रहा है. इस वजह से इसकी पहचान कर पाना भी काफी मुश्किल है."

Gay Pride Parade in Taipei Taiwan
तस्वीर: DW

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, "महिला यौनकर्मियों को ढूंढना मुश्किल नहीं है या फिर उन्हें एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी दी जा सकती है लेकिन समलैंगिकों पुरुषों को ढूंढना काफी मुश्किल काम है." स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान पर मुमकिन है कि फिर से एक नई बहस तेज होगी. समलैंगिकता को देश में मान्यता दिलाने के लिए कुछ लोगों ने लंबी लड़ाई लड़ी है. इन लोगों को इस बात पर कठोर आपत्ति है कि समाज में समलैंगिक लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाए या फिर इसे बीमारी समझा जाए.

Flash-Galerie CSD Christopher Street Day 2003 Berlin
तस्वीर: AP

स्वास्थ्य मंत्री ने यौन शिक्षा को देश में और ज्यादा खुला बनाने की मांग की जिससे कि एचआईवी के खतरे को कम किया जा सके. आजाद ने कहा, "हम लोग यौन शिक्षा के मामले में पश्चिमी देशों के मुकाबले पिछड़ रहे हैं. सेक्स के बारे में बातचीत नहीं की जाती जिस वजह से ये एड्स की महामारी बढ़ती जा रही है."

आजाद ने एड्स की जोखिम वाले लोगों के बीच कॉन्डोम के प्रचार के अलावा यौन शिक्षा के साथ ही यौन संबंधों से फैलने वाली बीमारियों के बारे में लोगों की जागरूकता बढ़ाने की अपील की. यौनकर्मियों और ऐसे लोगों को जिनमें इस बीमारी के फैलने का खतरा उन तक इससे जुड़ी जानकारियों को पहुंचाने की जरूरत पर स्वास्थ्य मंत्री ने जोर दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी