1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

समलैंगिक शहजादे पर हत्या का मामला

६ अक्टूबर २०१०

सऊदी अरब के समलैंगिक शहजादे पर आरोप है कि उसने लंदन के एक फाइव स्टार होटल में अपने नौकर की पिटाई की और फिर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. सीसीटीवी फुटेज से यह बात सामने आई है. अदालत में मामला पहुंचा.

https://p.dw.com/p/PWbx
लंदन में हत्या का मामलातस्वीर: Trey Ratcliff

34 साल का सऊद बिन अब्दुलअजीज बिन नसीर सऊदी अरब के शाह अब्दुल्लाह का नाती है. अदालती कार्यवाही के दौरान पता चला कि उसने 15 फरवरी को बांदर अब्दुल्लाह अब्दुलअजीज की हत्या कर दी. उस पर कई हफ्तों से अब्दुलअजीज को प्रताड़ित करने का आरोप है. लैंडमार्क होटल के कमरे से 32 वर्षीय मृतक के शव पर गंभीर चोट और गालों पर काटे जाने के निशान मिले हैं. वह शहजादे के साथ उसी कमरे में रह रहा था.

अभियोजन पक्ष के वकील जोनाथन लैडलॉ ने जजों को बताया कि सऊद ने अब्दुलअजीज की मौत की बात मानी है लेकिन हत्या करने से इनकार किया है. वकील के मुताबिक दोनों महीने भर से होटल के कमरे में रह रहे थे. वे दोनों इटली, हंगरी, चेक रिपब्लिक और मोरक्को भी हो कर आए.

सऊद का कहना है कि उन दोनों के बीच दोस्ती थी और वह समलैंगिंक नहीं है. लेकिन अदालती कार्यवाही के दौरान पता चला कि शहजादे ने भाड़े के पुरुषों से संबंध बनाए. साथ ही उसने ऐसी वेबसाइटें भी देखीं जिन पर समलैंगिक मसाज पार्लर और गे सेवाएं देने वाली एजेंसियों के बारे में जानकारी होती है.

लैडलॉ ने बताया कि कमरे में तकिए पर खून के निशान मिले हैं. इससे पता चलता है कि अब्दुलअजीज की मौत से पहले उस पर घातक हमला किया गया. सऊद ने बताया कि 15 फरवरी को होटल के कमरे में जाने से पहले दोनों ने बार में देर रात तक शराब पी. सऊदी शहजादे के मुताबिक जब वह दोपहर को सोकर उठा, तो अब्दुलअजीज को नहीं जगा पाया.

लैडलॉ के मुताबिक होटल और सऊदी दूतावास के कर्मचारियों के आने के बाद शहजादे ने खून में सने अब्दुलअजीज के कुछ कपड़ों को साफ करने की कोशिश भी की. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुलअजीज के सिर पर जबरदस्त वार किए गए. उसके दिमाग, कान और गले पर भी गंभीर चोटें पाई गई हैं. लैडलॉ के मुताबिक मृतक के गालों पर भी काटे जाने के निशान मिले हैं जो निश्चित तौर पर मामले में सेक्स की भूमिका को साबित करते हैं.

शहजादे पर पहले भी अब्दुलअजीज की इस तरह पिटाई करने का आरोप है. होटल की लिफ्ट में लगे कैमरे की फुटेज के मुताबिक उसने जनवरी में अब्दुलअजीज की पिटाई की. अदालत में पेश एक फुटेज के मुताबिक सऊद की मार से बचने के लिए अब्दुलअजीज को छिपते दिखाया गया है. सऊद के पिता शाह अब्दुल्लाह के भतीजे हैं और उसकी मां शाह की बेटियों में से एक हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी