1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

समलैंगिक महिलाओं पर बलात्कार

९ मार्च २०११

"आप फिर रेडियो पर आएं और लाखों दिलों को जोडें. आपके प्रसारण की सदा प्रतीक्षा रहती है", लिख रहे हैं उमेश कुमार शर्मा, नारनौल, हरियाणा से. अन्य कई पाठकों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं भेजी हैं, आइए जानें क्या कहते हैं..

https://p.dw.com/p/10Vas

कार्निवल के रंग में सराबोर कोलोन - कार्निवल पर आपकी विस्तृत सामग्री बहुत ही रोचक एवं ज्ञानवर्धक लगी. मार्च का पहला सोमवार यानि कार्निवल यानि धूम धमाका और मौज मस्ती, यह एक खुशियों के खजानों की परंपरा है. सुंदर परिधानों में सजे मस्ती करते लोग जीवन जीने का आनंद उठाते हैं. वैसे तो ब्राजील कार्निवल का गढ़ माना जाता है, पर जर्मनी में भी इसको बड़े पैमाने पर मनाया जाता है, यह एक सदियों पुरानी परंपरा है, क्या इसमें समय के साथ परिवर्तन हुआ है. आज और पहले के कार्निवल में क्या बदलाव हुआ है. आनेवाले लेखों में इसका उल्लेख जरुर करें.

एस. बी. शर्मा, जमशेदपुर, झारखण्ड

***

Yuvraj Singh
तस्वीर: UNI

युवराज ने दिलाई भारत को मुश्किल जीत - यह जीतना भी कोई जीतना है....... भारत आयरलेंड से जीता, ठीक है. पर बहुत ज्यादा खुशी नहीं हुई. विश्व विजेता का दम भरने वाली टीम का ऐसा पोचा प्रदर्शन शर्मनाक है. इंग्लेंड से मैच टाई हो जाने के बाद भी भारतीय टीम में जोशो खरोश की खासी कमी दिख रही है. ऐसा लगता है जैसे खिलाड़ी केवल खानापूर्ति कर रहे हैं. जागो मेरे प्यारों और एक बड़ी जीत करो, ताकि आत्मविश्वास लौट आए. विश्व कप जीत की राह आसान बने.

माधव शर्मा नोखा जोधा, नागौर, राजस्थान

***

अंतरा कार्यक्रम के तहत दक्षिण अफ्रीका में समलैंगिक महिलाओं पर हो रहे बलात्कार के विषय में जानकारी सुनी. मेरे ख्याल से चाहे कोई महिला हो या पुरुष, उसे अपने ढंग से जीने का पूरा-पूरा अधिकार है. समलैंगिक होना कोई अधर्म या अपराध नहीं है. इनको भी उसी ईश्वर ने बनाया है,जिसने पूरी सृष्टि की रचना की है. हाल ही में इंगलैंड क्रिकेट टीम के विकेट कीपर स्टीवन डेविस ने अपने समलैंगिक होने की बात को खुलकर स्वीकार किया है. इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है,बल्कि सभी खिलाड़ियों का व्यवहार उसके साथ दोस्ताना है.

कुछ दिन पहले डॉयचे वेले की वेब साईट में 'किस' का मतलब और फायदे तथा फ्लर्टिंग के बारे में दिलचस्प तथ्य पढ़ने को मिले. इस तरह के मनोरंजक समाचार मुझे सिर्फ डॉयचे वेले की वेब साईट में ही पढ़ने और सुनने को मिलते हैं. इसके लिए डॉयचे वेले की पूरी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद.

चुन्नीलाल कैवर्त, ग्रीन पीस डी एक्स क्लब, जिला बिलासपुर,छत्तीसगढ़

***

जब से डीडब्ल्यू रेडियो प्रसारण बंद हुआ तब से मैं डीडब्ल्यू को नहीं सुन पाया हूं. कारण हमारे पास कंप्यूटर नहीं है और न ही वेबसाइट देखने को पैसा है. हम श्रोताओं को डॉयचे वेले ने एकदम अनाथ बना दिया है. एक शेर अर्ज कर रहा हूं :

जो अपने थे वे ही दगा दे गए, बेवफाई पर वे उतर गए

उनकी यादों को कैसे भुला दें, जो दिल में मेरे अपनी याद छोड़ गए.

मैं अपने इस शेर के साथ यही प्राथना करूंगा कि हमें वार्षिक उपहार का पैकट जरूर भेज दे. भगवान ने रुपया दिया तो कंप्यूटर भी खरीदूंगा तब आपको रोज सुनूंगा.

बद्री प्रसाद वर्मा अनजान, स्वर्गीय मीनू रेडियो श्रोता क्लब, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

***

Hochzeitsresort in Punjab Indien
तस्वीर: Murali Krishnan

शादियों में आएंगे गिने चुने मेहमान - सब से बड़ी बात यह है कि जो इस नियम को बनाते है वे खुद ही इन नियमों को तोड़ते हैं, अमीर परिवारों में ही बहुत लोग शादियों और पार्टियों में अनाज की बर्बादी करते हैं, यह नियम खाली गरीबों पर ही क्यों लागू होता है. वीआईपी बहुत बड़ी पार्टियां करते हैं तब कौन उनको कानून बताता है, हिंदुस्तान में यह कानून कभी किसी पर उपयोग नहीं हो पाया और शायद ही कभी हो पाए.

ब्रिज किशोर खंडेलवाल, ईमेल से

***

दहेज में हैलिकॉप्टर, अब रिसेप्शन में क्या - इस प्रकार के विवाह दहेज की मांग के कारण हैं, क्योंकि अमीर व्यक्ति ही ऐसा करते हैं, धीरे धीरे यह एक कस्टम सा बन जाता है और गरीब लोग शर्म की वजह से ऐसा करना चाहते हैं. चाहे उन्हें किसी कीमत पर पैसा उधार लेना पड़े. यह देखते हुए दूल्हे के परिवार वाले दहेज की मांग का सुझाव करते हैं यह कहते हुए कि उनके मित्र, आस पडौस व रिश्तेदार वाले क्या कहेंगे?
कपिल गुप्ता, ईमेल से
***

हर रोज हम आपकी वेबसाइट पर जाते हैं और सब कुछ हमें वहां मिलता है जो शार्टवेव प्रोग्राम से हम सुनते थे और वह भी बहुत ही आसानी से.

मोहम्मद असलम, आलमी रेडियो लिस्नर्स कल्ब, अमिलो, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

***

आपकी वेबसाइट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह का निधन शीर्षक नामक लेख पढ़ा. उनका निधन होने पर हमें गंभीर दुख हुआ. उनके परिवार वालों को हम संवेदना प्रकट करना चाहते हैं. साथ डीडब्ल्यू हिंदी वेबसाइट की तारीफ करना चाहता हूं क्योंकि उनके माध्यम से हमें यह समाचार मिला.

बिधान सान्याल, रेडियो मास्को लिस्नर्स क्लब, दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल

***

जब से डॉयचे वेले प्रसारण की स्थापना हुई है तब से आज तक के लम्बे सफर में कार्यक्रमों में बदलाव, तकनीकियों के बदलाव का जो समावेश हुआ है, वह तारीफ के काबिल है. यहां तक कि इस लम्बे सफर में रेडियो डॉयचे वेले सांस्कृतिक, धार्मिक, साहित्यक एवं राजनैतिक गतिविधियों के कारण सारे विश्व में एक अमिट छाप बनाए हुए हैं. रेडियो डॉयचे वेले के प्रसारण ने इस लम्बे सफर में बहुमुखी प्रगति की है. यहां के सभी कार्यक्रमों के प्रसारणों का अंदाज हम सभी श्रोताओं के दिलों को मंत्रमुग्ध कर रहा है. पत्रों के माध्यम से हम ऐसे श्रोताओं के ह्रदय से आभारी हैं जो समय समय पर रेडियो डॉयचे वेले के प्रसारण के सम्बन्ध में प्रभावमयी व आलोचनात्मक पत्रों के द्वारा अपने विचारों से रेडियो डॉयचे वेले परिवार को अवगत कराते रहते हैं. जिससे कि यहां के उच्च अधिकारिओं को कार्यकर्मों को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए मदद मिलती है. इसलिए मैं व्यक्तिगत तौर पर उन श्रोताओं का ह्रदय से आभारी हूं जो रेडियो डॉयचे वेले के प्रसारण की लोकप्रियता के आधार स्तम्भ हैं.

अनिल ताम्रकार, जिला रेडियो श्रोता संघ, कटनी, मध्य प्रदेश

***

संकलनः विनोद चढ्डा

संपादनः ईशा भाटिया