1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सभी भारत विरोधी गुट शक के घेरे में हैं: चिदंबरम

१४ जुलाई २०११

भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों को लेकर उन सभी गुटों की छानबीन हो रही है जो भारत विरोधी गतिविधियां चलाते रहे हैं. बुधवार को हुए धमाकों में 17 लोगों की मौत हुई.

https://p.dw.com/p/11uuA
मुंबई पहुंचे चिदंबरमतस्वीर: UNI

मुंबई में चिदंबरम ने एक प्रेस कांफ्रेस में जोर दे कर कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि इन धमाकों के लिए कौन गुट जिम्मेदार है. अब तक किसी ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है. उनके मुताबिक, "हम भारत विरोधी सभी गुटों की पड़ताल कर रहे हैं. हम किसी बात से इनकार नहीं कर रह हैं. हम हर किसी को देख रहे हैं.

भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई के तीन व्यस्त इलाकों में एक ही समय पर हुए धमाकों के चंद घंटों के भीतर चिदंबरम घटनास्थल पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीमें धमाकों की जांच कर रही हैं. गृह मंत्री ने बताया, "मुझे विश्वास है कि हम उस गुट को ढूंढ निकालेंगे जिसने ये धमाके कराए हैं."

NO FLASH Indien Mumbai Terroranschlag
तस्वीर: dapd

इन धमाकों के लिए शुरुआती शक भारत स्थित इस्लामी जिहाद नाम के गुट या पाकिस्तान से काम करने वाले लश्कर ए तैयबा पर जाता है. चिदंबरम ने कहा कि बुधवार के धमाकों के लिए खुफिया तंत्र की कमजोरी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा, "यह खुफिया तंत्र की नाकामी नहीं है." उनके मुताबिक 2008 में 166 लोगों की जान लेने वाले मुंबई हमलों के बाद शहर में सुरक्षा बढ़ाई दी गई थी.

चिदंबरम ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर देश भर में पिछले ढाई साल के दौरान कई हमलों की साजिशों को नाकाम बनाया गया, लेकिन उन्होंने इस बारे में ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया. चिदंबरम ने यह भी कहा कि भारत दुनिया के सबसे खतरनाक पड़ोस में रहता है और इसलिए उसके शहरों पर हमलों का खतरा बराबर बना रहता है.

इस बीच गृह मंत्रालय ने कहा है, "मुंबई पुलिस से मिलने वाली रिपोर्टों में कहा गया है कि 17 लोग मारे गए हैं और 133 घायल हुए हैं." गुरुवार को सरकारी वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से मरने वालों की संख्या 21 बताई गई थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें