1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे महंगे दिल्ली के खेल

२२ अक्टूबर २०१०

तमाम परेशानियों और आरोपों के बावजूद दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स की सारी दुनिया में तारीफ की गई है, लेकिन आंकड़े यह भी बताते हैं कि ये अब तक के सबसे महंगे खेल आयोजन रहे हैं.

https://p.dw.com/p/Pkt4
तस्वीर: AP

यहां तक कि दिल्ली के गेम्स के सामने ओलंपिक खेलों के आयोजन के खर्च भी फीके लगते हैं. सन 2008 के बीजिंग ओलंपिक खेलों में एक दर्जन से अधिक भवनों, आठ अस्थाई खेल स्थलों और खेलगांव के निर्माण में 280 अरब रुपये के बराबर धनराशि खर्च हुई थी. इसके अंतर्गत ग्यारह स्टेडियमों का आधुनिकीकरण भी हुआ था. जहां तक सन 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों का सवाल है, तो 31 स्थलों के निर्माण के लिए लगभग 350 अरब रुपये के बराबर खर्च की योजना है.

और दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन के लिए 700 अरब रूपये खर्च किए गए. इस धनराशि से खेलगांव, त्यागराज स्टेडियम और इंदिरा गांधी स्टेडियम जैसे स्थलों के निर्माण के अलावा एक नया एयरपोर्ट टर्मिनल भी बनाया गया. इसके अलावा दिल्ली में अनेक भवनों, सड़कों और फ्लाइओवरों का निर्माण भी इसमें शामिल है. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम जैसे पुराने स्टेडियमों को भी नया रूप दिया गया. सिर्फ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आधुनिकीकरण में ही दस अरब रुपए खर्च हुए.

ये निर्माण गेम्स के बाद भी किसी हद तक काम आएंगे. लेकिन इतनी लागत से दिल्ली, या शायद दूसरे स्थानों में भी कहीं संगत ढंग से विकासोन्मुख निर्माण हो सकता था. साथ ही, लगभग 80 अरब रुपए की धांधली के आरोप भी इस बीच सामने आ चुके हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें