1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे खराब फिल्मों का मुकाबला शुरू

२५ जनवरी २०११

अगर आपको जेनिफर एनिस्टन, एश्टन कुचर या फिर फिल्म ट्वाइलाइट को देखकर कुछ समझ में नहीं आया तो आप मूर्ख नहीं हैं. क्योंकि हो सकता है इन्हें साल के सबसे खराब प्रदर्शन से नवाजा जाए. सब रेजी अवॉर्ड्स के दावेदार हैं.

https://p.dw.com/p/102LG
तस्वीर: AP

सबसे खराब फिल्म

Twilight New Moon Premiere Flash-Galerie
क्रिस्टन स्टीवर्ट - द ट्वाइलाइट सागातस्वीर: AP

चुड़ै़लों की कहानी पर बनी फिल्म द ट्वाइलाइट सागा का 2010 में आया सीक्वल एक्लिप्स इस बार सबसे खराब फिल्म की दौड़ में काफी आगे है. इसका मुकाबला डायरेक्टर एम नाइट श्यामलन की द लास्ट एयरबेंडर से है. इन दोनों फिल्मों को नौ-नौ श्रेणियों में नामांकन मिला है.

आगे देखें: सेक्स एंड द सिटी भी मुकाबले में

सेक्स एंड द सिटी भी पीछे नहीं

Sex and the City
सेक्स एंड द सिटी की टीमतस्वीर: AP

चार बुढ़ाती औरतों के सेक्स से जुड़े अनुभवों को दिखाती फिल्म सेक्स एंड द सिटी 2 नामांकनों के मामले में दूसरे नंबर पर है. उसने सात श्रेणियों में नामांकन हासिल किया है. सबसे खराब फिल्मों की दौड़ में एनिस्टन की रोमैंटिक कॉमेडी द बाउंटी हंटर और एक अन्य फिल्म वैंपायर्स सक भी शामिल हैं. इन दोनों को चार चार नामांकन मिले हैं.

आगे देखें: सबसे खराब एक्ट्रेस

सबसे खराब एक्ट्रेस

Schauspielerin Megan Fox
तस्वीर: AP

बाउंटी हंटर में अपनी अदाकारी के लिए एनिस्टन सबसे खराब एक्ट्रेस की दौड़ में भी दौड़ रही हैं. इस अवॉर्ड के लिए उनका दावा तो दोगुना है क्योंकि द स्विच में भी उनकी अदाकारी को सबसे खराब के अवॉर्ड के लिए नामांकन मिला है. सेक्स एंड द सिटी की चारों एक्ट्रेस सारा जेसिका पार्कर, किम कैटरल, क्रिस्टीन डेविस और सिंथिया निक्सन को एक साथ नामांकन मिला है. इनके अलावा माइली साइरस (द लास्ट सॉन्ग), मेगन फॉक्स (जोना हेक्स) और क्रिस्टन स्टीवर्ट (ट्वाइलाइट) भी मुकाबले में हैं.

आगे देंखें: सबसे खराब एक्टर

सबसे खराब एक्टर

Demi Moore, Ashton Kutcher, TIME 100 Gala Flash
एश्टन कुचर और डेमी मूरतस्वीर: AP

सबसे खराब एक्टर के लिए मुकाबला बिली रे साइरस (द स्पाई नेक्स्ट डोर) एश्टन कुचर (किलर्स और वेलेनटाइंस डे) और जेरार्ड बटलर (बाउंटी हंटर) के बीच है. वैसे ट्वाइलाइट के दोनों स्टार्स टाइलर लॉन्टर और रॉबर्ट पैटिसन ने भी अपनी दावेदारी ठोक रखी है.

आगे देखें: क्या हैं रेजी अवॉर्ड्स

क्या हैं रेजी अवॉर्ड्स

Die Oscar Statue
ऑस्कर का जवाब हैं रासबेरी अवॉर्डतस्वीर: AP

ये अवॉर्ड्स हॉलीवुड में सबसे खराब प्रदर्शन के लिए दिए जाते हैं. मसलन, सबसे खराब फिल्म, सबसे खराब एक्टर या फिर सबसे खराब फिल्मकार.

रेजी अवॉर्ड 31 साल के हो गए हैं. इन्हें कैलिफॉर्निया के सिने प्रेमी जॉन विल्सन की गोल्डन रासबरी फाउंडेशन देती है और इसका मकसद ऑस्कर अवॉर्ड्स की तथाकथित गंभीरता को तोड़ना होता है. रेजी अवॉर्ड 600 से ज्यादा लोगों के वोट से चुने जाते हैं. इनका एलान 26 फरवरी को किया जाएगा. 27 फरवरी को ऑस्कर अवॉर्ड दिए जाने हैं.

आगे देखें: लोग आते ही नहीं अवॉर्ड्स लेने

लोग आते ही नहीं अवॉर्ड लेने

Halle Berry gewinnt Oscar 2002
हैली बेरी तो आईँतस्वीर: AP

हैरत की बात नहीं कि रेजी अवॉर्ड लेने के लिए ज्यादातर लोग नहीं पहुंचते. लेकिन कुछ कलाकार ऐसे हैं जो हिम्मत करके अपना मजाक उड़वाने पहुंच जाते हैं. जैसे पिछले साल ऑल अबाउट स्टीव फिल्म के लिए सैंड्रा बुलोक सबसे खराब एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेने पहुंचीं थीं. यही कारनामा हेली बेरी 2005 में कैटवुमन के लिए कर चुकी हैं. संयोग ही है कि अगले ही दिन उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड भी जीते, बेशक दूसरी फिल्मों के लिए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें