1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन फिर 90 के फेर में फंसे

१६ दिसम्बर २०११

लंबे वक्त से 99 के फेर में फंसे सचिन तेंदुलकर एक बार फिर नर्वस नाइन्टीज के शिकार हो गए. हालांकि यह अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं था लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले अभ्यास मैच में सचिन को 92 रन पर रिटायर होना पड़ा.

https://p.dw.com/p/13U3V
तस्वीर: AP

दो दिनों के इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 320 रन बना लिए. इससे पहले मेजबान टीम ने भी छह विकेट पर 398 रन बनाए थे. लेकिन भारत के दो बल्लेबाजों को रिटायर होना पड़ा. सचिन के अलावा वीवीएस लक्ष्मण भी खेल के बीच में ही रिटायर हो गए. उन्होंने 76 गेंदों में 57 रन बनाए.

भले ही शतक न बना हो, लेकिन सचिन तेंदुलकर की पारी देखने लायक रही. उन्होंने सधे हुए शॉट्स खेलते हुए 15 चौके जड़े. कुल 132 गेंदों का सामना करने के बाद उन्होंने 92 रन बनाए. इसके बाद वह पैवेलियन लौट गए क्योंकि उन्हें खेलने में परेशानी हो रही थी. वह दूसरे बल्लेबाजों को मौका देना चाह रहे थे.

तेजी से भारतीय टीम का हिस्सा बनते जा रहे रोहित शर्मा ने भी इस अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 80 गेंद में 56 रन बनाए. इसके बाद खराब मौसम की वजह से खेल नहीं हो पाया और दो दिवसीय मैच ड्रॉ हो गया.

Cricket Sachin Tendulkar
तस्वीर: AP

शर्मा भी सचिन के खेल से बेहद प्रभावित हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दौरे में तेंदुलकर का सौवां शतक जरूर पूरा हो जाएगा. शर्मा का कहना है, "इस चीज को पूरा करने के लिए यह बेहतरीन जगह है. लेकिन मैं एक बात कहना चाहता हूं कि मैं, मेरे टीम के साथी और पूरा भारत चाहता है कि इस काम में और देरी न हो. वह इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्हें खेलते हुए देखना अच्छा लग रहा था. मुझे उम्मीद है कि टेस्ट मैचों में भी उनका फॉर्म जारी रहेगा."

तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में खेले 16 टेस्ट मैचों में छह शतक लगाए हैं. लेकिन इन दिनों उनके सौवें शतक का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक मार्च में वर्ल्ड कप के दौरान लगाया था. तब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 111 रन की पारी खेली थी. जबकि टेस्ट मैचों में वह जनवरी, 2011 के बाद से कोई शतक नहीं लगा पाए हैं. इस बीच दो बार वह नर्वस नाइन्टीज के शिकार हुए हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर को शुरू होगा.

रिपोर्टः एएफपी, पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एम गोपालाकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी