1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सऊदी अरब में पायजामे वाले को खोजो, लाखों पाओ

अशोक कुमार
२६ अक्टूबर २०१६

सऊदी अरब में इन दिनों पायजामे वाले एक आदमी की खोज हो रही है. इसके बारे में जानकारी देने वालों को 10 हजार रियाल यानी लगभग पौने दो लाख रुपये देने की घोषणा की गई है.

https://p.dw.com/p/2RgPu
Symbolbild Mann aus Saudi-Arabien textet mit Smartphone
तस्वीर: Fotolia/Antonioguillem

इस इनाम की घोषणा मदीना म्यूनिसिपैलिटी के कर्मचारियों ने की है. अल अरबिया वेबसाइट के अनुसार इन कर्मचारियों कहना है कि कोई आदमी पायजामे में उनकी इमारत में घुसने की कोशिश कर रहा था और इस बात से उनकी प्रतिष्ठा को धक्का लगता है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब चल रही है.

म्यूनिसिपैलिटी के पूर्व कर्मचारी रहमान सुल्तान का कहना है कि वो तस्वीर में दिख रहे आदमी की पहचान करने को लेकर बहुत गंभीर हैं. हालांकि म्यूनिसिपैलिटी का ये भी कहना है कि ये उन्ही का कोई कर्मचारी हो सकता है, लेकिन अभी तक किसी ने इस व्यक्ति को पहचाना नहीं है.

वहीं सऊदी गजट के मुताबिक एक वकील मोहम्मद सईद ने कहा है कि वो म्यूनिसिपैलिटी के खिलाफ मानहिन का मुकदमा करेंगे क्योंकि उसने उस व्यक्ति की मर्जी के बिना उसका फोटो प्रकाशित कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर आरोप साबित हो गया तो दोषियों को एक साल की जेल और पांच लाख सऊदी रियाल का जुर्माना भरना पड़ सकता है.

लेकिन म्यूनिसिपैलिटी के लोग खुद ही इस मामले को लेकर नाराज हैं.

देखिए सऊदी अरब में महिलाएं क्या नहीं कर सकती हैं