1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

सऊदी अरब में 10 महिलाओं को मिला ड्राइविंग लाइसेंस

५ जून २०१८

24 जून से महिलाओं के गाड़ी चलाने पर लगी पाबंदी बंद हो जाएगी. इससे करीब तीन हफ्ते पहले सऊदी अरब ने दस महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए हैं.

https://p.dw.com/p/2ywGJ
Saudi-Arabien erste Frauen mit Führerschein
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Saudi Information Ministry

राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब को बदल रहे हैं. उनके द्वारा किए गए कई बदलावों में से एक बड़ा बदलाव है महिलाओं को गाड़ी चलाने का अधिकार देना. सऊदी अरब अब तक दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां महिलाओं के गाड़ी चलाने पर मनाही है. 24 जून से ऐसा नहीं रहेगा. फिलहाल दस महिलाओं को लाइसेंस दिए गए हैं. सऊदी सरकार के अनुसार अगले हफ्ते 2,000 और ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाएंगे. सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए के अनुसार, "यातायात महानिदेशालय ने आज महिलाओं को ड्राइव करने की अनुमति देने के लिए सऊदी अरब में मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस की जगह सऊदी लाइसेंस जारी करना शुरू कर दिया है."

कई महिलाएं ब्रिटेन, कनाडा या लेबनान जैसे देशों में जा कर अपने लिए अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लिया करती थीं. इनमें से कुछ ने सोमवार को एक छोटा सा ड्राइविंग टेस्ट दिया, जिसके बाद इन्हें सऊदी अरब के नए लाइसेंस दिए गए. ड्राइविंग लाइसेंस पाने वाली पहली महिलाओं में से एक रेमा जवदात का कहना है, "सऊदी अरब में ड्राइव करने का मेरा सपना पूरा होने जा रहा है." उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए ड्राइविंग का मतलब है अपनी पसंद से कुछ करना, आजाद होना. अब हमारे पास विकल्प हैं."

जहां एक तरफ महिलाओं को उनके अधिकार मिल रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वालों को कैद भी हो रही है. पिछले हफ्ते 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन सभी पर सऊदी अरब को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है. सरकार का कहना है कि आठ लोगों को अस्थाई रूप से छोड़ दिया गया है लेकिन उनकी जांच जारी है. बाकी के नौ लोगों में चार महिलाएं हैं. सरकारी एजेंसी के अनुसार इन लोगों ने अपने पर लगे आरोपों को स्वीकारा है कि वे देश के खिलाफ काम करने वाली संस्थाओं के साथ मिल कर काम कर रहे थे.

आईबी/ओएसजो (एएफपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें