1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सऊदी अरब ने माना खशोगी की साजिश कर हत्या हुई

२५ अक्टूबर २०१८

अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने के बाद आखिरकार सऊदी अरब ने मान लिया है कि पत्रकार जमाल खशोगी की योजना बना कर सऊदी कंसुलेट में हत्या की गई. पहले इसे हाथापाई के दौरान हुई मौत कहा गया था. शव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

https://p.dw.com/p/37CdX
Türkei | Fall Khashoggi
तस्वीर: Reuters/A. News

सऊदी अरब ने पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या के संबंध में अपने बयान को बदलते हुए गुरुवार को कहा कि खाशोगी की हत्या 'पूर्वनियोजित' थी. सऊदी अधिकारियों ने पिछले हफ्ते कहा था कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आलोचक खाशोगी की इस्तांबुल के वाणिज्य दूतावास में एजेंट के साथ झड़प में 'दुर्घटनावश' मौत हो गई थी.

सऊदी लोक अभियोजक ने गुरुवार को यह घोषणा सरकारी समाचार एजेंसी के जरिए की. सऊदी प्रेस एजेंसी(एसपीए) के अनुसार, अभियोजक ने कहा कि यह निष्कर्ष तुर्की में सऊदी-तुर्की संयुक्त जांच की नई सूचनाओं पर आधारित है. सऊदी विदेश मंत्री ने कहा कि अभियोजक नई सूचनाओं के आधार पर जांच जारी रखेंगे.

वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार खाशोगी 2 अक्टूबर को कुछ कागजात के लिए इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास गए थे और उसके बाद लापता हो गए. घटना के कुछ दिन बाद तुर्क अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मारने के इरादे से तुर्की भेजे गए 15 सऊदी एजेंटों ने 'पूर्व नियोजित' साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी.

सऊदी की इस घोषणा के तुरंत बाद तुर्की के अधिकारी ने वाशिंगटन पोस्ट से कहा, "हम शुरू से कह रहे थे कि खाशोगी की हत्या पूर्व नियोजित है."

खाशोगी का शव अब तक बरामद नहीं किया गया है.

आईएनएस

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी