1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका से वर्ल्ड कप न जीतने की अपील

१२ फ़रवरी २०११

एक हैरतअंगेज कदम के तहत एक श्रीलंकाई अखबार ने देश की क्रिकेट टीम के कप्तान कुमार संगकारा से अपील की है कि वह क्रिकेट वर्ल्ड कप न जीतें. शुक्रवार को अपने एक लेख में अखबार ने कहा कि देश के लिए वर्ल्ड कप न जीतें संगकारा.

https://p.dw.com/p/10G5u
कुमार संगकारातस्वीर: AP

सरकार समर्थक माने जाने वाले निजी समूह के अखबार आईलैंड का कहना है कि देश की जीत से अंतरिम समिति को मदद मिलेगी. अखबार में खेल पर लिखने वाले रसेल पालीपने ने लेख में कहा, "चाहे आप मुझे देशद्रोही कहें, लेकिन मैं नहीं चाहता कि श्रीलंका 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप का चैंपियन बने."

पालीपेन का तर्क है कि वर्ल्ड कप का फायदा फिलहाल खेल का प्रबंधन संभालने वाली अंतरिम समिति को होगा और जीत को वह खुद को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल करेगी. उन्होंने लिखा है, "सोचिए अगर श्रीलंका चैंपियन बन गया तो क्या होगा. डीएस डिसिल्वा (श्रीलंका क्रिकेट के मौजूदा अध्यक्ष) और उनके दोस्त इसे अपनी जीत बताएंगे."

पालीपेन ने दो और क्रिकेट अधिकारियों की खिंचाई की. उन्होंने लिखा है, " प्रिय कुमार (संगकारा), कृपया करके देश को बख्श दो. मत जीतो क्योंकि इस देश के बहुसंख्य जोकरों का समूह हैं, जैसे पूर्व मुख्य चयनकर्ता (असांथा डे मेल) थे. उनके बारे में तो रिटायर होने से पहले पूर्व कप्तान मारवन अट्टापट्टू के पास कहने के लिए बहुत कुछ था."

अखबार आईलैंड का यह गुस्सा देश के क्रिकेट अधिकारियों के खिलाफ है जो इस वक्त राष्ट्रीय टीम के लिए वर्ल्ड कप के वास्ते समर्थन जुटाने की कोशिशों में लगे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें