1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शेनेगन के विस्तार के पक्ष में नहीं यूरोपोल

१५ जून २०११

यूरोपोल ने चेतावनी दी है कि अगर बुल्गारिया और रोमानिया तक शेनेगन का विस्तार किया जाता है तो तुर्की और काला सागर के रास्ते अवैध प्रवासियों की समस्या और बढ़ेगी.

https://p.dw.com/p/11aLn
तस्वीर: picture alliance/dpa

यूरोपोल के विश्लेषण और सूचना विभाग के प्रमुख ज्यां-डोमिनिक नोलेट ने कहा, "शेनेगन जोन में बुल्गारिया और रोमानिया को शामिल करने से तुर्की और ग्रीस की सीमा पर दबाव बढ़ने का खतरा है. इससे अवैध प्रवासी बुल्गारिया के काला सागर तट की ओर बढ़ने लगेंगे."

Infografik Die Staaten des Schengener Abkommens englisch
शेनेगन में आने वाले यूरोपीय देश

शेनेगन पर एक सम्मेलन में बोलते हुए नोलेट ने कहा कि उन देशों के प्रवेश से धरती का चेहरा नहीं बदलेगा लेकिन खतरों से निपटने के लिए अपराध से लड़ने के तरीकों का विश्लेषण जरूरी है.

जर्मनी और फ्रांस का विरोध

बुल्गारिया और उसका पड़ोसी रोमानिया अगले साल से यूरो जोन में पासपोर्ट मुक्त यात्रा की उम्मीद कर रहे हैं. लेकिन पिछले हफ्ते उनकी उम्मीद को उस वक्त करारा झटका लगा जब नीदरलैंड्स, फ्रांस और जर्मनी समेत यूरोपीय संघ के कुछ सदस्यों ने उनके यूरोजोन में प्रवेश का विरोध कर दिया. इन देशों ने अवैध प्रवासन और अपराधों को रोकने में बुल्गारिया और रोमानिया की क्षमता पर सवाल उठाए हैं.

Flash-Galerie Lampadusa migration
शरणार्थियों की मुश्किल से जूझते यूरोपीय देशतस्वीर: Picture-Alliance/dpa

नोलेट ने चेतावनी दी है कि तुर्की इस वक्त प्रवासियों का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है और अपराधी निश्चित तौर पर सीमाएं खुलने का फायदा उठाएंगे. उन्होंने हाल ही यूरोपोल की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि बाल्कन क्षेत्र में मानव और नशीली दवाओं की तस्करी का भारी फैलाव हो चुका है.

सिगरेट की तस्करी

बुल्गारिया से सिगरेट की तस्करी एक पुरानी समस्या है. इसी साल के पहले पांच महीने में बुल्गारिया के कस्टम अधिकारियों ने 12.4 करोड़ सिगेरट जब्त की हैं. इनमें से 70 फीसदी ग्रीस से आई थीं. ग्रीस की सीमाओं का कमजोर होना भी यूरोपीय संघ के लिए चिंता बना रहा है.विशेषज्ञों का कहना है कि समस्या और गंभीर होगी क्योंकि ग्रीस बुल्गारिया और रोमानिया के लिए बड़ी समस्या बना रहेगा.

ओपन सोसाइटी इंस्टिट्यूट के एक सर्वे में 67 प्रतिशत बुल्गारियाई नागरिकों ने शेनेगन जोन में प्रवेश का पक्ष लिया है. सिर्फ छह फीसदी इसके विरोध में हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी