1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शेन वॉर्न ने आईपीएल से भी संन्यास लिया

६ मई २०११

फिरकी के जादूगर शेन वॉर्न पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं. आईपीएल-4 के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर वॉर्न क्रिकेट को दर्शक या कमेंट्रेटर की निगाह से ही देखेंगे. उन्होंने ट्विट करके अपने फैसले की जानकारी दी है.

https://p.dw.com/p/11AdM
तस्वीर: AP

क्रिकेट जगत के महानत स्पिनरों में शुमार शेन वॉर्न ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, ''हां, यह आईपीएल खेलते हुए मेरा आखिरी साल है. मैं आईपीएल को मिस करुंगा. बीते चार सत्रों में खूब मजा आया. मैंने शानदार वक्त गुजारा. लेकिन अब आईपीएल को अलविदा कहने का वक्त आ गया है.''

आईपीएल में शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी और कोचिंग करते हैं. उनके नेतृत्व में टीम ने पहला आईपीएल जीता. लेकिन अब वॉर्न 41 साल के हो चुके हैं. मैदान में उनके चेहरे और बदन पर थकान दिखाई देती है. लेकिन स्पिन का यह जादूगर अब अच्छा प्रदर्शन कर शानदार विदाई चाहता है. वह कहते हैं, ''मेरी गेंदबाजी की तारीफ करने के लिए धन्यवाद. आखिर के चार मैचों के जरिए फाइनल में पहुंचने तक मैं अपना 100 फीसदी योगदान दूंगा.'' फिलहाल राजस्थान रॉयल्स 10 में से पांच मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर है.

Flash-Galerie Shane Warne mit Liz Hurley
तस्वीर: picture alliance / dpa

निजी जिंदगी की हलचलें भी वॉर्न को क्रिकेट से दूर खींच रही हैं. ब्रिटेन में भारतीय मूल के उद्योगपति अरुण नायर की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री लिज हर्ले कुछ महीने से शेन वॉर्न के साथ हैं. हर्ले अरुण नायर से तलाक लेने की अर्जी दाखिल कर चुकी हैं. ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक लिज और वॉर्न ऑस्ट्रेलिया में किसी दूर दराज के इलाके में बसना चाह रहे हैं.

ऐसी भी अटकलें हैं कि अगले सत्र से वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के कोच बन सकते हैं. खुद वॉर्न ने भी इन सभावनाओं को खारिज नहीं किया है. उनकी दाहिनी कलाई, अंगुलियों और दिमाग में अब भी गेंद से जादू दिखाने का दम है. टीम मैनेजमेंट के साथ भी उनके संबंध शानदार हैं. ऐसे में सभावनाएं काफी प्रबल हैं कि वॉर्न आईपीएल-5 में राजस्थान की कोचिंग करते दिखाई पड़ें.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें