1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शिबू सोरेन को चाहिए सीएम की कुर्सी

२४ दिसम्बर २००९

झारखंड विधानसभा चुनावों में 18 सीटें जीतने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन ने कहा है कि नतीजों से उनकी लोकप्रियता का संकेत मिलता है और अब उन्हें सरकार बनाने का मौक़ा दिए जाए. मुख्यमंत्री पद लेने पर अड़े.

https://p.dw.com/p/LCku
किंग मेकर नहीं किंग बनना हैतस्वीर: UNI

झारखंड में किसी पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में किंग मेकर के तौर पर उभरे सोरेन ने कहा, "झारखंड मुक्ति मोर्चा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है और मुझे सरकार बनाने का मौक़ा दिया जाए. मुख्यमंत्री पद पर मैं कोई समझौता नहीं करूंगा. इससे कम पर नहीं मानूंगा."

जब सोरेन से पूछा गया कि क्या वह अपने बेटे हेमंत के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में पद चाहेंगे या फिर उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, "इस पर सोरेन ने कहा, इस बारे में कोई फ़ैसला लेने से पहले मैं अपने नए विधायकों और नेताओं से बात करूंगा"

उधर सोरेन की पार्टी के एक सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने संकेत दिया है कि गुरुजी के नाम से मशहूर सोरेन मुख्यमंत्री से कम किसी पद के लिए मानने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा, "गुरुजी हमेशा किंग रहे हैं किंगमेकर नहीं."

राज्य में बुधवार को आए विधानसभा चुनावों के नतीजों के मुताबिक़ कांग्रेस और बाबूलाल मरांडी की जेवीएम(पी) पार्टी के गठबंधन को सबसे ज़्यादा 25 सीटें मिली हैं. इनमें कांग्रेस की 14 और जेवीएम(पी) की 11 सीटें हैं. दूसरी तरफ़ 81 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी जेडीयू गठबंधन को 20 हासिल हुई हैं. बीजेपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा 18-18 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बनी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार