1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाहरुख खान पर ताउम्र पाबंदी!

१७ मई २०१२

मुंबई क्रिकेट संघ ने शाहरुख खान पर वानखेड़े स्टेडियम में घुसने पर जिंदगी भर का प्रतिबंध लगा दिया है. आरोप है कि मैच के बाद नशे में धुत शाहरुख ने धक्का मुक्की की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

https://p.dw.com/p/14wtR
तस्वीर: AP

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के मुताबिक आईपीएल में एक मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख खान ने सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों से बदसलूकी की. एमसीए के खजांची रवि सावंत ने कहा, "शाहरुख खान नशे में धुत थे. वह अपने लोगों के साथ मैदान पर जाना चाहते थे. एमसीए के लोगों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने धक्का मुक्की की. उन्होंने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिन्हें मैं यहां नहीं कह सकता. हमने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. हमने उनके स्टेडियम में दाखिल होने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है."

शाहरुख पर आरोप है कि उन्होंने एमसीए के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बारे में भी भला बुरा कहा. एमसीए के सचिव नितिन दलाल ने भी खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "हमने उनके खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है."

बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 32 रन हराया. आरोपों के मुताबिक जीत के जश्न में किंग खान और उनके अंगरक्षकों ने नियम तोड़े. वे टीम के ड्रेसिंग रूम में घुसे और उसके बाद मैदान पर जाने की जिद करने लगे.

सावंत के मुताबिक, "एमसीए के सुरक्षाकर्मियों ने उनसे कहा कि मैच खत्म होने के बाद वे ऐसा नहीं कर सकते. इसके बाद शाहरुख ने एमसीए के अधिकारियों के लिए अभद्र शब्द कहे. उन्होंने धक्का मुक्की भी की. हमने भविष्य में किसी भी तरह के मैच में उनके स्टेडियम में आने पर रोक लगाने का फैसला किया है."

मुंबई पुलिस ने भी शिकायत मिलने की पुष्टि की है. पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें शिकायत मिली है. हम इसकी जांच करेंगे, जांच में जो बात सामने आएगी उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी." जरूरत पड़ी तो शाहरुख खान को भी पुलिस पूछताछ से गुजरना होगा.

क्रिकेट अधिकारियों के मुताबिक शिकायत दर्ज कराने से पहले बॉलीवुड अभिनेता को शांत कराने की कोशिश की गई. लेकिन शाहरुख ने किसी की नहीं सुनी. एमसीए का कहना है कि शाहरुख खान के खिलाफ कार्रवाई आईपीएल के सीईओ सुंदर रमन और बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर देवेंद्र प्रभुदेसाई के सामने की गई.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से भी शिकायत की जाएगी. इस मामले पर बातचीत के लिए अगले हफ्ते एमसीए के अधिकारियों की बैठक होगी.

एमसीए अधिकारियों के दावे के उलट बीसीसीआई के अफसर कुछ और ही कह रहे हैं. आईपीएल चेयरमैन और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने नई दिल्ली में कहा कि शाहरुख खान पर प्रतिबंध की रिपोर्ट सही नहीं है. शुक्ला के मुताबिक अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है. पहले शाहरुख खान का पक्ष भी सुना जाएगा. घटना के बारे में अब तक शाहरुख खान ने कोई बयान नहीं दिया है.

ओएसजे/एजेए (पीटीआई)