1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाख्तोर ने चेल्सी को छकाया

२४ अक्टूबर २०१२

शाख्तोर डोनेत्स्क ने चैंपियंस लीग में पिछले साल के चैंपियन चेल्सी को 2-1 से हराकर सनसनी पैदा की, तो बायर्न की टीम ने फ्रांस के लिल को 1-0 से हराया. आज जर्मन चैंपियन बोरुसिया डॉर्टमुंड का मुकाबला रियाल मैड्रिड से है.

https://p.dw.com/p/16VUJ
तस्वीर: AP

एक साल पहले चेल्सी के कप्तान जॉन टेरी ने क्वींस पार्क रेंजर्स के एंटन फर्डीनैंड पर नस्लवादी टिप्पणियां की थीं, जिसके लिए अब उनपर चार मैचों का घरेलू प्रतिबंध लगा है. वे यूरोप में खेल सकते हैं, लेकिन खेल के तीसरे ही मिनट में शाख्तोर के गोल को रोक नहीं पाए. फर्नांडिन्यो ने दूसरे हाफ में शाख्तोर का दूसरा गोल किया लेकिन बढ़त को घटाने का काम किया तीसरे ब्राजिलियन खिलाड़ी ऑस्कर ने. मेहमान चेल्सी के लिए एकमात्र सांत्वना.

Fußball Champions League Celtic gegen Barcelona
बार्सिलोना और सेल्टिकतस्वीर: AP

शाख्तोर के रोमानियाई कोच ने कहा, "हमें चेल्सी जैसी टीमों से खेलने में डर नहीं लगता. मैं समझता हूं कि हम जीत के काबिल थे, हमने और ज्यादा मौके बनाए, हमारा स्कोर 4-1 हो सकता था." मार्च में रोबैर्तो डी मैटेयो के चेल्सी के मैनेजर बनने के बाद क्लब की यह पहली हार थी. उन्होंने कहा, "शाख्तोर का घरेलू मैदान पर अच्छा रिकॉर्ड है, खासकर इंगलिश टीमों के खिलाफ. बहुत मुश्किल हो जाता है जब आप तेज गोल खाते हैं. यह शर्मनाक था कि हमने गेम में देर से वापसी की."

इस जीत के साथ यूक्रेन की टीम सात अंकों के साथ ग्रुप ई में पहले स्थान पर पहुंच गई है. चार अंकों से साथ चेल्सी दूसरे स्थान पर है. लीग में पहली बार भाग ले रहे डेनमार्क के नोर्गेलान ने युवेन्टस के ऊपर ऐतिहासिक जीत का मौका गंवा दिया और मैच 1-1 से बराबर रहा. युवेन्टस के तीन और नोर्गेलान का एक अंक है.

Fußball Champions League Manchester United gegen Braga
मैन्यू और ब्रागातस्वीर: AP

चेल्सी के विपरीत शुरुआत में पिछड़ने के बावजूद पिछले सात सालों में तीन बार चैंपियन रह चुका बार्सिलोना गेम में वापसी करने में सफल रहा. 18वें मिनट में खावियर मासेरानो के गोल से वह पिछड़ गया था लेकिन आंदर्स इनिएस्टा ने हाफ टाइम से ठीक पहले इसे बराबर कर दिया और खेल खत्म होने से चार मिनट पहले खोर्दी अल्बा के गोल से बार्सिलोना सेल्टिक ग्लासगो को 2-1 से हराने में कामयाब रहा. अल्बा ने बाद में कहा कि उनका सौभाग्य था कि वे सही समय पर सही जगह पर थे. तीन जीतों के बाद 9 अंकों के साथ बारका ग्रुप जी में पहले स्थान पर है. सेल्टिक चार अंकों के साथ दूसरे और मॉस्को तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. उसने बेनफिका को 2-1 से हराया.

बारका की ही तरह मेनचेस्टर यूनाइटेड भी गेम बचाने में सफल रहा. खेल के बीस मिनट बाद ही पुर्तगाल की ब्रागा टीम से 0-2 से पिछड़ने के बाद उसने जबरदस्त दमखम दिखाया और तीन गोल कर जीत का सिलसिला जारी रखा. यूनाइटेड के मैनेजर एलेक्स फर्गुसन ने बाद में कहा कि दो-दो गोल खाना ऐसी गलती थी जिसे सही किया जाना जरूरी था. उन्होंने कहा, "हमने आज रात जबरदस्त फुटबॉल खेला लेकिन गोल खाना चिंता की बात है." लगातार तीसरी जीत के बाद मैन्यू 9 अंकों के साथ ग्रुप एच की चोटी पर है, जबकि तुर्की के गालातासराय के साथ 1-1 की बराबरी के बाद क्लूज चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. ब्रागा तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

Lille OSC vs Bayern München
बायर्न और लिलतस्वीर: picture-alliance/dpa

ग्रुप एफ में बाते बोरिसोफ की जीत के सिलसिले को वेलेंसिया ने 3-0 की जीत के साथ तोड़ा, जबकि पिछले मैच में बाटे से अप्रत्याशित तरीके से हारने वाली जर्मन टीम बायर्न ने फ्रांस के लील को 1-0 से हराया. बायर्न का एकमात्र गोल थोमास मुलर ने किया. अब वेलेंसिया, बाटे और बायर्न के छह-छह प्वाइंट हैं जबकि लिल को अभी तक एक भी प्वाइंट नहीं मिला है.

एमजे/एमजी (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें