1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शंघाई बहुमंजिला में आग लगी, 42 मरे

१५ नवम्बर २०१०

चीन के आर्थिक नगरी शंघाई में शहर केंद्र में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. आरंभिक सूचनाओं के अनुसार दुर्घटना में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है.

https://p.dw.com/p/Q9sR
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

सरकारी समाचार एजेंसी सिनहुआ के अनुसार 28 मंजिला इमारत में आग लगने से बहुत से लोग घायल हो गए हैं. दमकल की 60 गाड़ियों और तीन हेलिकॉप्टरों को आग बुझाने और लोगों को बचाने के काम में लगाया गया था. आग पर नियंत्रण पाने में साढ़े चार घंटे लगे.

आग पर तो काबू पा लिया गया है लेकिन मकान की तलाशी पूरी नहीं हुई है. राहतकर्मी उपरी मंजिलों में आगजनी में हताहत लोगों की खोज कर रहे हैं.

इमारत में आग किन वजहों से लगी यह पता नहीं चला है. अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं. सिनहुआ के अनुसार रिहायशी एपार्टमेंट वाले इमारत का हाल ही में जीर्णोद्दार हुआ था. उसमें मुख्य रूप से पेंशनयाफ्ता शिक्षक रहते थे.

नगर प्रशासन के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त इमारत में 156 परिवार रहते थे. करीब 100 लोगों को राहतकर्मियों ने आग से बचाकर पास के एक स्टेडियम में रखा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: प्रिया एसेलबॉर्न

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी