1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

व्हाट्सऐप में सेंधमारी कर रहे हैं चीनी हैकर्स

आशुतोष पाण्डेय
२० मार्च २०१८

भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी कर आम लोगों को व्हाट्सऐप के इस्तेमाल के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया है. भारतीय सेना का दावा है कि चीन के हैकर्स व्हाट्सऐप समूहों का प्रयोग भारतीयों के निजी डाटा जुटाने के लिए कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/2ucQO
Screenshot Twitter: "whatsapp is the new medium of hacking", Indian Army
तस्वीर: Twitter/adgpi

भारतीय सेना के आधिकारिक टि्वटर एकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो में इसकी जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि व्हाट्सएप एक नया प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल चीन के हैकर्स निजी जानकारी प्राप्त करने के लिए कर रहे हैं.

भारतीय सेना के मुताबिक, "चीन का नंबर +86 कोड के साथ शुरू होता है. जो आपके व्हाट्सऐप ग्रुप में अपने आप घुस जाता है और वहां से सारा डाटा निकाल लेता है." वीडियों में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

साथ ही अपील की गई है कि लोग अपने व्हाट्सऐप ग्रुप नियमित रूप से चेक करते रहें और अंजान नंबरों को हटाते रहें. साथ ही अगर आप नंबर बदलते हैं तो सिम कार्ड को बदल लें और व्हाट्सऐप को भी उस नंबर से हटा दें. भारतीय सेना के ट्वीट को रक्षा मंत्रालय ने रिट्वीट किया है. हालांकि वीडियो में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि हैकर्स को चीन सरकार का सहयोग मिल रहा है या नहीं.  

पिछले साल भारतीय सेना ने चीन की सीमा पर तैनात अपने सैनिकों को ऐप्स के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी थी जिसमें कहा गया था कि व्हाट्सऐप में सेंध मारना चीन के हैकर्स के लिए आसान है.

साइबर सुरक्षा

साइबर सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञ कहते हैं कि व्हाट्सऐप को हैक करने के लिए बहुत अधिक तकनीकी कुशलता की आवश्यकता नहीं है. सलाहकारी कंपनी नेटवर्क इंटेलिजेंस में साइबर सिक्युरिटी ग्लोबल बिजनेस हेड के पद पर कार्यरत अल्ताफ हल्दे के अनुसार व्हाट्सऐप ग्रुप हैक करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है. उन्होंने बताया, "बाजार में कई टू्ल्स हैं जो आसानी से खरीदे जा सकते हैं. इनका इस्तेमाल कर किसी भी व्यक्ति के स्मार्टफोन के भीतर पहुंचा जा सकता है." हल्दे कहते हैं कि यूजर्स को सावधान रहना चाहिए और ये सुनिश्चित करते रहना चाहिए कि वह किसी अंजान ग्रुप का सदस्य तो नहीं है. इसके अलावा किसी भी अंजान लिंक या नंबर पर क्लिक नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि न सिर्फ व्हाट्सऐप बल्कि ऐसी कई ऐपिलिकेशन है जिन तक हैकर्स की पहुंच आसानी से बन सकती है.