1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वोल्फ्सबर्ग की हार का सिलसिला जारी, बालाक चोटिल

१२ सितम्बर २०१०

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में बोरुशिया डोर्टमुंड के हाथों 2-0 से मिली हार के बाद वोल्फ्सबर्ग के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. बायर लिवरकूजेन ने हनोवर के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला मैच लेकिन मिषाएल बालाक को मैच के दौरान लगी चोट.

https://p.dw.com/p/P9zt
बालाक को लगी चोटतस्वीर: dapd

दूसरे हाफ में नूरी साहीन और शिन्जी काग्वा ने डोर्टमुंड के लिए गोल किए जिससे 2008-09 में चैंपियन रह चुकी वोल्फ्सबर्ग की टीम सन्न रह गई. तीन मैचों में लगातार हार का सामना करने वाली वोल्फ्सबर्ग टीम इस सीजन में अब तक एक मैच भी नहीं जीत पाई है और उसके लिए खतरे की घंटी बज रही है.

वहीं बालाक के लिए सीजन की खराब शुरुआत जारी रही. हनोवर के साथ मैच में बालाक एक खिलाड़ी के साथ टकरा गए जिसके चलते उन्हें आधे घंटे के मैच के बाद ही लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हें लगी चोट कितनी गंभीर है. वैसे एरेन डेर्डियोक और पैट्रिक हेल्मस के गोलों के सहारे लिवरकूजेन ने मैच बचा ही लिया. नहीं तो कोनान और मोहम्मद अब्देलाउ के गोलों के चलते हनोवर जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही थी.

एक अन्य मैच में आइनट्राख्ट फ्रैंकफर्ट के खेल की आंधी में बोरुशिया म्योनचेनग्लाडबाख की टीम 4-0 से उड़ गई. फ्रैंकफर्ट के लिए दो गोल थियोफेनिस गेकास ने ठोंके. गेकास ने पिछले हफ्ते ही अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से रिटायर होने की घोषणा कर दी है. फ्रैंकफर्ट के लिए बाकी दो गोल कोएलर और पैट्रिक ने किए. हैम्बर्ग को न्यूरेमबर्ग के साथ मैच 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा और मन मारकर अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा.

लेकिन फ्राइबर्ग ने श्टुटगार्ट को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया और 2-1 से हार का रास्ता दिखा दिया. शुक्रवार को हुए मैच में होफेनहाइम ने शाल्के को 2-0 से मात दी थी. फिलहाल होफेनहाइम विजयी रथ पर सवार है. तीन मैचों में तीन जीत के साथ उसके सबसे ज्यादा 9 अंक हैं और वह पहले स्थान पर है. हैम्बर्ग और हनोवर के 7 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के चलते हैम्बर्ग आगे है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें