1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वोट और धैर्य मांग रहे हैं ओबामा

७ सितम्बर २०१२

झूमते गाते, नारे लगाते डेमोक्रैटिक पार्टी के हजारों भरोसेमंद लोगों ने संघर्ष कर रहे देश को उबारने के लिए 4 साल और मांगने आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का इस्तकबाल किया.

https://p.dw.com/p/164ts
तस्वीर: Reuters

कई घंटों तक चले राजनीतिक भाषणों और अलग अलग नेताओं की चमचमाती मौजूदगी के बाद गुरुवार की रात डेमोक्रैटिक पार्टी का सम्मेलन जब परवान चढ़ा तो उफनते जोश के सामने बराक ओबामा चमके और कहा, "अगर आप ऐसे देश में यकीन करते हैं जहां सबको उचित मौका मिलता है, हर कोई अपने काम का उचित हिस्सा पूरा करता है और हर किसी के लिए एक जैसे नियम हैं तो मुझे इस नवंबर में आपका वोट चाहिए." ओबामा को सुनने आए लोगों का शोर इतना जबर्दस्त था कि घंटे भर चले भाषण के आखिरी हिस्से में ओबामा क्या कह गए वहां मौजूद कम ही लोग सुन पाए.

ओबामा ने अमेरिकी लोगों से कमजोर अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए धैर्य दिखाने को कहा और प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के प्रस्तावों को ऐसा विकास कहा जिसमें दिल ही नहीं. डेमोक्रैटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की जिम्मेदारी ओबामा ने अपने कंधे पर उठाई और पिछली बार के मुकाबले इस बार ज्यादा जमीनी मुद्दों को हवा दी. जंग, बेरोजगारी और राजनीतिक रस्साकशी झेल रहे ओबामा के सुर इस बार थोड़े मंद और उल्लास से कम भरे थे.

ओबामा ने कहा कि रोमनी और उनके बीच फैसले करने के लिए अमेरिकी लोगों को एक बिल्कुल अलग रास्ते पर चलना होगा. उन्होंने कहा कि उनका रास्ता भले ही कठिन हो लेकिन वह पूरी तरह से आर्थिक बदलाव ले आएगा. ओबामा ने कहा, "मैंने कभी नहीं कहा कि सफर आसान होगा और इसका वादा मैं अब भी नहीं कर सकता. हां हमारा रास्ता मुश्किल है लेकिन यह एक बेहतर दुनिया की ओर जाता है. हां हमारा सफर लंबा है लेकिन हम इसमें साथ होंगे." पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन अक्टूबर में शुरू होने वाली चुनावी बहसों से पहले देश की जनता तक अपनी बात कहने का आखिरी मौका होता है. ओबामा ने अपने भाषण में मैनुफैक्चरिंग के क्षेत्र में 10 लाख नौकरियां और उन्हें कैसे हासिल करने के तरीकों को अपनी प्राथमिकताओं में बताया. जानकारों ने इस भाषण की तुलना में एक दिन पहले पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के भाषण को ज्यादा असरदार और बेहतर बताया है.

Barack Obama Parteitag Demokratische Partei
डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थकतस्वीर: Reuters

ओबामा ने दलील दी कि 2009 में ऑटो उद्योग को बेलआउट करने जैसे आर्थिक उपाय काम कर रहे हैं और साथ ही उन्होंने अमेरिकी लोगों से कुछ निश्चित लक्ष्यों के लिए साथ मिल कर काम करने की अपील की. इनमें नौकरियां बढ़ाने के साथ ही अमेरिकी निर्यात को बढ़ाने और 16 खरब डॉलर के कर्ज को घटा कर चार खरब डॉलर पर लाने के साथ ही शिक्षा को बेहतर बनाने की बात है. अपनी प्राथमिकताओं की रोमनी की योजनाओं से लगातार तुलना करते ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी पर अमेरिकी मध्य वर्ग का ख्याल न रखने और ऐसी योजनाओं को आगे बढ़ाने वाला बताया जो रोमनी जैसे उच्चवर्गीय लोगों के हितों का ही सिर्फ ध्यान रखती हैं. ओबामा ने कहा कि रोमनी सिर्फ ये चाहते हैं कि अमीर लोगों को टैक्स में छूट मिले, बैंकों पर से नियमों का बोझ हटे और ऊर्जा कंपनियां ज्यादा से ज्यादा तेल की खुदाई की नीति बनाएं. ओबामा ने कहा, "मैं उच्च वर्ग के लोगों का टैक्स कम करने के लिए मध्य वर्ग के लोगों को अपने लिए घर खरीदने पर या बच्चों को पालने में मिलने वाली छूट को खत्म करने से इनकार करता हूं." इसके साथ ही ओबामा ने अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा के लिए रिपब्लिकन पार्टी की नीतियों की भी आलोचना की. ओबामा ने कहा, "मैं मेडीकेयर को कभी भी खर्च के पुर्जे में नहीं बदल सकता. किसी भी अमेरिकी को अपने सुनहरे दिन किसी इंश्योरेंस कंपनी की दया पर नहीं बिताना चाहिए."

डेमोक्रैटिक पार्टी ने शार्लेट में जगह जगह "वॉच पार्टी" का आयोजन किया था जहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो कर टीवी स्क्रीन पर ओबामा का भाषण सुन रहे थे. खराब मौसम के कारण आयोजकों को सम्मेलन इनडोर स्टेडियम में करना पड़ा.

एनआर/एएम (एएफपी, रॉयटर्स, डीपीए)