1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेबर फर्राटे से आगे, बदकिस्मत फेटल

१ अगस्त २०१०

ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर ने फॉर्मूला वन में हंगरी की ग्रां प्री रेस जीतने के साथ ही इस सीजन में पहला नंबर हथिया लिया है. हेमिलटन को रेस बीच में ही छोड़नी पड़ी और गद्दी भी. फेटल को पोल पोजीशन के बाद भी जीत नहीं मिली.

https://p.dw.com/p/OZWm
जीत की खुशी मनाते वेबरतस्वीर: AP

हालांकि रेड बुल के लिए हंगरी का बुडापेस्ट ग्रां प्री अच्छा रहा. पोडियम पर तीन में से दो जगह उन्हें मिली. वेबर को पहली और सेबेस्टियन फेटल को तीसरी. दूसरे नंबर पर फरारी के ड्राइवर फर्नांडो ओलोन्जो रहे. इसी ट्रैक पर पिछले साल फरारी के ड्राइवर फिलिपे मासा घायल हो गए थे. उन्होंने इस बार की रेस पूरी की और चौथे नंबर पर रहे.

इस रेस से पहले तक चैंपियनशिप में सबसे आगे चल मैकलैरन ड्राइवर ब्रिटेन के लुइस हैमिलटन की गाड़ी का गीयर बॉक्स रास्ते में खराब हो गया और उन्हें रेस बीच में छोड़नी पड़ी. उन्हें इस रेस में कोई अंक नहीं मिल पाया. रेस जीतने पर वेबर के 161 अंक हो गए हैं और वह हेमिलटन से चार अंक आगे हैं.

जर्मनी के ड्राइवर फेटल एक बार फिर दुर्भाग्यशाली रहे. इस सीजन की 12 रेसों में से सात बार पोल पोजीशन हासिल करने वाले फेटल जब रास्ते में थे, तभी सेफ्टी कार की वजह से उनकी बढ़त छिन गई और वह फिर कभी पहले नंबर तक नहीं पहुंच पाए. उन्हें तीसरा स्थान मिला और सीजन में भी वह 151 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. जेनसन बटन के 147 अंक हैं, वह चौथे पायदान पर हैं, जबकि 141 अंकों के साथ फरारी के ओलोन्जो पांचवें नंबर पर बने हुए हैं.

Flash-Galerie Formel 1Ungarn 2003
तस्वीर: AP

कुल 70 लैप की रेस में 24 लैप के बाद हेमिलटन ने रेडियो पर कहा कि उनकी कार में कुछ गड़बड़ी लगती है. इसके बाद वह रेस से हट गए. मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले मैकलैरेन टीम ने उनकी गाड़ी की ब्रेक पर चिंता जताई थी. लेकिन बाद में उनकी गीयर बॉक्स में गड़बड़ी हुई, ब्रेक में नहीं. रेस के बाद दुखी दिख रहे हेमिलटन ने कहा कि कार रेसिंग में ऐसा हो जाता है और इस वजह से टीम को आज बहुत से अंक गंवाने पड़े.

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर ने इस रेस में सब कुछ ठीक किया. ट्रैक पर पड़े मलबे को हटाने के लिए सेफ्टी कार का इस्तेमाल किया गया और फेटल ने नियमों के तहत इससे निश्चित दूरी नहीं बनाए रखी. इसका खामियाजा उन्हें पेनल्टी देकर चुकानी पड़ी और वेबर के अलावा ओलोन्जो भी उनसे आगे निकल गए. फेटेल ने विरोध जताया लेकिन वह पिछड़ चुके थे. सेफ्टी कार आने के साथ ही ज्यादातर ड्राइवर टायर बदलने निकल गए लेकिन वेबर गाड़ी चलाते रहे.

मर्सिडीज के निको रोसबर्ग जब अपने स्टॉप से निकले, तो उनकी गाड़ी का एक पहिया ढीला रह गया. बाहर निकलते ही चक्का हवा में उड़ गया. वहां से दूसरी कारें आ रही थीं. तभी सॉबर के एक मैकेनिक ने चक्के को पकड़ लिया, वरना स्थिति और भी खराब हो सकती थी. इस बीच रेनां के रॉबर्ट कुबिका की कार फोर्स इंडिया के एड्रियन सुटिल की कार से टकरा चुकी थी. लेकिन दोनों पक्षों में किसी को चोट नहीं आई.

फरारी के फिलिपे मासा इस ट्रैक पर घायल होने के साल भर बाद हंगरी लौटे. दर्शकों ने उनका शानदार स्वागत किया. पिछले साल की दुर्घटना में मासा की जान जाते जाते बची थी. इस बार वह चौथे नंबर पर रहे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ ए जमाल

संपादनः ए कुमार