1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

वेनेजुएला के पुलिस स्टेशन में 68 लोगों की मौत

२९ मार्च २०१८

वेनेजुएला के पुलिस सेल में हिंसा और आगजनी के चलते 68 कैदियों की मौत हुई. पुलिस ने मृतकों के रिश्तेदारों पर आंसू गैसे के गोले दागे.

https://p.dw.com/p/2vAQd
Venezuela Valencia Unruhen in Gefängnis
तस्वीर: Reuters/C. G. Rawlins

हिंसा और आगजनी प्रांतीय पुलिस के हेडक्वार्टर वालेंसिया में हुई. वेनेजुएला के अटॉर्नी जनरल टारेक विलियम साब के मुताबिक मृतकों में सभी कैदी हैं. वालेंसिया के लोगों के मुताबिक पुलिस स्टेशन में पहले हिंसा हुई और उसके बाद आगजनी हुई. स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक कैदियों ने भागने की कोशिश की.

साब ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने बताया कि चार अभियोजकों को मामले की जांच में लगाया गया है. वालेंसिया देश की राजधानी काराकस से करीब 160 किलोमीटर दूर पश्चिम में है.

Venezuela Valencia Unruhen in Gefängnis
तस्वीर: Reuters/C. G. Rawlins

वेनेजुएला की जेलें ऐसे हादसों के लिए बदनाम रही हैं. इससे पहले 1994 में भी एक जेल में आग लगने से 100 कैदी मारे गए थे. मानवाधिकार संगठन काफी समय से वेनेजुएला की जेलों की बुरी स्थिति की शिकायत करते रहे हैं.

वालेंसिया में हुए हादसे के बाद कैदियों के रिश्तेदार पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए. अपने रिश्तेदारों की खबर पाने के लिए लोग प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.

Karte Venezuela Valencia DEU ENG

पुलिस स्टेशन के बाहर रोते हुए आइडा पारा ने समाचार एजेंसी एपी से बात करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि मेरा बेटा जिंदा है या मर चुका है." एक दिन पहले ही पुलिस स्टेशन में अपने बेटे के लिए खाना लेकर गई आइडा कहती हैं, "उन्होंने मुझे कोई जानकारी नहीं दी है."

वेनेजुएला की जेलों पर नजर रखने वाले एक गैर सरकारी संगठन, ए विंडो टू फ्रीडम के मुताबिक ऐसी रिपोर्टें हैं कि कुछ हथियारबंद कैदियों ने एक अधिकारी की टांग में गोली मारी. इसके बाद आग लग गई. पुलिस सेल में मौजूद रजाई गद्दों के संपर्क में आते ही आग तेजी से फैली. कुछ कैदियों को बचाने के लिए राहतकर्मियों को दीवारों पर छेद करने पड़े.

Venezuela Valencia Unruhen in Gefängnis
तस्वीर: Reuters/C. G. Rawlins

ए विंडो टू फ्रीडम के डायरेक्टर कार्लोस निएतो पाल्मा ने इस हादसे के लिए पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है. पाल्मा के मुताबिक देश के पुलिस स्टेशनों में सीमा से ज्यादा लोगों को हिरासत में रखा जाता है. पाल्मा कहते हैं, "आज जो हुआ है, वह इसी बात का सबूत है."

ओएसजे/आईबी (एपी)