1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वुड्स को राहत, आपराधिक मामला नहीं

२ दिसम्बर २००९

दुनिया के नंबर वन गोल्फ़ खिलाड़ी टाइगर वुड्स को अपने घर के बाहर लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए किसी आपराधिक आरोप का सामना नहीं करना पड़ेगा. लेकिन उनके लाइसेंस से चार अंक काट लिए गए हैं.

https://p.dw.com/p/KnL0
164 डॉलर का जुर्मानातस्वीर: AP

वुड्स को 164 डॉलर का जुर्माना भी देना होगा. फ़्लोरिडा में किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड करने के लिए तयशुदा 12 अंकों की ज़रूरत होती है. चार दिन पहले हुई घटना के कारण वुड्स के लाइसेंस से ऐसे ही चार अंक काट लिए गए हैं.

Tiger Woods mit Freundin Elin Nordegren
तस्वीर: picture-alliance / dpa

लेकिन उनके ख़िलाफ़ फ़्लोरिडा हाईवे पेट्रोल जांच को बंद कर दिया गया है. पुलिस के प्रवक्ता किम मोंटेस ने बताया कि वुड्स के ख़िलाफ़ किसी बड़े आरोप के लिए पर्याप्त सबूत नहीं थे. साथ ही 27 नवंबर को हुई इस घटना में घरेलू हिंसा की भी कोई बात सामने नहीं आई है.

वुड्स ने फ़्लोरिडा में अपने घर के बाहर एक पानी की टंकी और पेड़ को टक्कर मार दी. वुड्स ने इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी और फ़्लोरिडा के क़ानून के मुताबिक़ उन्हें ऐसा करने की ज़रूरत भी नहीं थी.

लेकिन उनकी इस चुप्पी पर मीडिया में अटकलें लग रही थीं. एक टैबलॉइड अख़बार ने ख़बर दी है कि वुड्स का विवाहत्तेर संबंधों को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ और उसके बाद वह गाड़ी में बाहर जाने लगे. तभी वह ख़ुद को नियंत्रण खो बैठे और गाड़ी पेड़ और टंकी से टकरा गई.

ख़बर में न्यूयॉर्क के एक नाइट क्लब में काम करने वाली रशेल उशिटेल से वुड्स का अफ़ेयर बताया गया है. वुड्स और उशिटेल, दोनों ने ही इस ख़बर का खंडन किया है. वुड्स के बारे में मीडिया की अटकलें तो जल्द शांत होने वाली नहीं है लेकिन किसी भी तरह के आपराधिक मामला से छूट ने वुड्स को राहत दी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़