1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

वीडियो: हेलीकॉप्टर पर लटक कर नौकरी मांगी

६ फ़रवरी २०१७

केन्या में नौकरी मांगने के लिए एक युवक पूर्व प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर पर लटक गया. 15 किलोमीटर की उड़ान भरने के बाद पायलटों को उसका पता चला.

https://p.dw.com/p/2X1zT
Japan probt den Ernstfall - Katastrophenschutzübungen
तस्वीर: Getty Images/Afp/Toshifumi Katamura

वीडियो केन्या के मेरू शहर का है. हजारों लोगों की जनसभा को संबोधित करने के बाद जब पूर्व प्रधानमंत्री रायला ओडिंगा के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी तो जमीन पर खड़े लोग कौतूहल से भर गए. हेलीकॉप्टर पर 28 साल का जूलियस म्विथाली लटका हुआ था. वो हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी कर रहा था.


इसी दौरान हेलीकॉप्टर में सवार लोगों की नजर म्विथाली पर गई. लंबे समय से बेरोजगार घूम रहे युवक को लगा कि पूर्व प्रधानमंत्री से बात करने के लिए उसके पास यही एक रास्ता है. करीब 15 किलोमीटर की उड़ान के बाद एक स्कूल में म्विथाली को सुरक्षित तरीके से जमीन पर उतारा गया.

प्राथमिक उपचार के बाद उसे आत्महत्या की कोशिश की धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत में म्विथाली ने कहा कि वह खुदकुशी की कोशिश नहीं कर रहा था, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री से नौकरी मांग रहा था. उसकी दलील सुनने के बाद कोर्ट ने म्विथाली की मनोदशा की जांच करने का आदेश दिया.

(देखिये खतरनाक खेल और उनके खिलाड़ी)