1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: शहर को डराने वाला बकरा

२४ फ़रवरी २०१७

क्या बकरा किसी शहर का डॉन या दादा हो सकता है? जी हां, यकीन ना आए तो ब्राजील के लॉन्ड्रिना शहर का यह वीडियो देखिये.

https://p.dw.com/p/2YAwI
Singende Ziege
तस्वीर: picture-alliance/dpa

दक्षिण ब्राजील के शहर लॉन्ड्रिना की सड़कों पर कुछ समय पहले एक बकरे की दहशत थी. काफी भारी भरकम बकरा लोगों पर हमला करने के कारण मशहूर हो गया. पैदल चलने वाले लोगों के अलावा यह बकरा मोटरसाइकिल सवारों पर भी हमला करता.

 

बकरे की बढ़ती दादागिरी के बाद उसके गले में घंटी बांध दी गई. घंटी के जरिये लोगों को पता चल जाता कि डॉन बकरा आ रहा है. लोग दूर हो जाते, लेकिन इसके बावजूद बकरा किसी न किसी को खोज ही लेता और उस पर पिल पड़ता.

गुस्सैल बकरे का यह वीडियो इंटरनेट पर भी वायरल हो चुका है. करोड़ों लोग अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इसे देख चुके हैं.

(इंसान का सबसे बड़ा कातिल)