1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: परखच्चे उड़ा देगा जेट इंजन

२७ मई २०१६

उड़ान भरने के लिए तैयार विमान के आस पास कभी पैदल न मंडराएं. इसके शक्तिशाली इंजन सामने आने वाली चीज को निगल लेते हैं और पीछे मौजूद चीज को दूर पटख देते हैं.

https://p.dw.com/p/1IvCc
तस्वीर: AFP/Getty Images

कुछ जगहों पर लोग रनवे से दूर खड़े होकर इंजन चालू होने का इंतजार करते हैं. वो करीब से इस प्रक्रिया को देखना चाहते हैं. लेकिन इंजीनियरों की सलाह है कि ऐसा बिल्कुल न करें. अगर कोई विमान के सामने खड़ा हो तो इंजन उसे सेकेंडों के भीतर खींच लेगा. अगर पीछे खड़ा हो तो बहुत ही दूर फेंक देगा. दोनों ही परिस्थितियों में मौत हो सकती है.

इसे समझाने के लिए कुछ प्रयोग भी किये गए. ऐसे ही एक प्रयोग में पता चला कि पूरी रफ्तार से चलते जेट इंजन, कार, बस और ट्रक को भी बहुत दूर पटख सकते हैं. इतना ही इस दौरान गाड़ियों के परखच्चे भी उड़ गए.

असल में मध्यम आकार के यात्री विमानों का वजन 200 टन से ज्यादा ही होता है. इसमें 200 से ज्यादा लोग समान समेत चढ़ते हैं. पायलटों के पास विमान में लगे सिर्फ दो जेट इंजनों का सहारा होता है. और यही इंजन अपने आप में बहुत हैं. पूरी रफ्तार से चलने पर यह सैकड़ों टन भारी विमान को पल भर में 11,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचा देते हैं.

जेट इंजन बेहद शक्तिशाली होते हैं. एक इंजन 50,000 टन से ज्यादा थ्रस्ट पैदा करता है. इंजन अपने सामने आने वाली हवा को तेजी से खींचता है और तेल के साथ जलाकर उसे अथाह ताकत के साथ पीछे भेजता है. इससे विमान को तेज रफ्तार में आगे बढ़ने में मदद मिलती है. बाकी उड़ने का काम विमान का आकार करता है.