1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'वीडियो देख कर सैनिकों को मारने का फैसला किया'

२२ जनवरी २०१२

अफगानिस्तान में फ्रांस के चार सैनिकों को गोली मारने वाले अफगान सैनिक ने अमेरिकी सैनिकों को तालिबानी आतंकवादियों पर पेशाब करने वाला वीडियो देखने के बाद यह कदम उठाया. अफगान सैनिक ने खुद दावा किया है.

https://p.dw.com/p/13o57
तस्वीर: AP

फ्रांस के सैनिकों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अफगान सेना के एक अधिकारी ने बताया है, "फ्रांसीसी सैनिकों की शुरूआती पूछताछ में उसने कहा कि अमेरिकी सैनिकों के शवों पर पेशाब करते हुए वीडियो देखने के बाद उसने ऐसा किया." खुफिया सूत्र और अफगान रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र ने भी नाम न जाहिर करने की शर्त पर इस जानकारी की पुष्टि की है. खुफिया सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "शुरुआती पूछताछ में उसने माना है कि अफगान शवों पर विदेशी सैनिकों को पेशाब करते देख कर सैनिकों की हत्या के लिए उसके मन में उन्माद भरा."

Französische Soldaten in Afghanistan
तस्वीर: picture-alliance/dpa

फ्रांस के विदेश मंत्री गेरार्ड लॉन्गुएट ने सप्ताहांत में काबुल की यात्रा के दौरान कहा कि उनसे कहा गया है, चार सैनिकों को मारने और 15 दूसरे सैनिकों को घायल करने वाला अफगान सैनिक तालिबान का घुसपैठिया है. हालांकि रविवार को जारी बयान में राष्ट्रपति हामिद करजई ने ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं किया. उन्होंने हमले को, "एक अकेले इंसान की करतूत" कहा है.

जिस वीडियो की बात हो रही है वो इसी महीने की शुरूआत में इंटरनेट के जरिए सामने आया. बाद में कई अखबारों ने और न्यूज पोर्टल ने उसे अपनी साइट पर दिखाया. इसमें अमेरिकी सैनिकों को तालिबान के शवों पर पेशाब करते दिखाया गया. इतना ही नहीं वहां एक आदमी यह जानते हुए भी कि उसकी फिल्म बन रही है एक शव की ओर इशारा करके कहता है, "तुम्हारा दिन अच्छा हो दोस्त."

Frankreich setzt Afghanistan-Einsatz nach Anschlag aus
तस्वीर: dapd

इन तस्वीरों ने दशक भर से चली आ रही जंग के दौरान अमेरिकी सैनिकों के पुराने जुल्मों की कहानियों को सच मानने पर लोगों को विवश कर दिया है. शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों ने इसके लिए सैनिकों की निंदा भी की है.

काबुल में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता गेविन सुंडवाल ने कहा, "इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले फ्रांसीसी सैनिकों और उनके परिवावालों के प्रति हम अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं. अमेरिकी दूतावास हाल में एक वीडियो में दिखी कार्रवाई की सख्त निंदा कर रहा है जिसमें अमेरिकी सेना के जवानों को आतंकवादियों के शवों का अपमान करते दिखाया गया है. "

अमेरिकी रक्षा विभाग ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और सरकार ने भरोसा दिया है कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

रिपोर्टः एएफपी/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह