1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: असली रोमांच जगाती नकली दुनिया

वाईएफ/ओएसजे१५ अप्रैल २०१६

क्या आप 100 फीसदी सुरक्षा के साथ खतरों से खेलना चाहते हैं. जापान की एक कंपनी जल्द ही ये हसरत पूरी करने जा रही है.

https://p.dw.com/p/1IV6c
तस्वीर: picture-alliance/PAP/A. Reszko

जापानी कंपनी नाको बनदाई ने अपनी वर्चुअल रिएलिटी टेक्नीक (आभासी वास्तविकता तकनीक) का परीक्षण शुरू कर दिया है. टोक्यो में कंपनी ने एक खास ढांचा बनाया है, जिसे "वीआर जोन: प्रोजेक्ट आई कैन" नाम दिया गया है. इसमें कई ऐसे खेले हैं जिनके जरिए लोग आभासी दुनिया के खतरों से दो चार हो सकते हैं.

फिलहाल टेस्ट के लिए आने वाले लोगों के सामने छह गेम हैं. एक है ऊंचाई के डर से लड़ना. कई लोगों को बहुत अधिक ऊंचाई से नीचे देखने पर डर लगता है. इस गेम में लोगों को एक तख्ती पर चलना होता है. तख्ती जमीन पर ही रखी गई है लेकिन आखों और बदन पर मशीनें लगाने के बाद ऐसा लगता है जैसे तख्ती के नीचे 200 मीटर गहरी खाई है. गेमर्स के सामने चुनौती होती है कि वे तख्ती के आखिरी छोर पर अटकी बिल्ली को बचाएं.

जो लोग भूत प्रेत की दुनिया टटोलने पर भरोसा रखते हैं उनके लिए "एस्केप वॉर्ड ओमेगा" गेम है. इस गेम के लिए चश्मा पहनते ही लोग एक अंजान खंडहरों से भरी दुनिया में पहुंच जाते हैं. वहां एक पुराना हॉस्पिटल है, जहां कई डरावनी आवाजें और अजीब घटनाएं सामने आती हैं.

8 अप्रैल को लॉन्च हुए इस गेमिंग एंड रिसर्च सेंटर की फिलहाल बुकिंग करनी पड़ रही है. फिलहाल यह अक्टूबर 2015 तक खुला रहेगा. इसके बाद नाको बनदाई कंपनी सार्वजनिक जगहों पर वर्चुअल रियलिटी से जुड़े गेमिंग सेंटर बनाएगी.