1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीज़ा नियमों पर और ट्विट नहीं: थरूर

२९ दिसम्बर २००९

सार्वजनिक रूप से विदेश मंत्री एसएम कृष्णा की झिड़क खाने के एक दिन बाद विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने कहा है कि वीज़ा मुद्दे को लेकर अब वह ट्विटर पर और कुछ नहीं कहेंगे और इस बारे में कृष्णा से बात करेंगे.

https://p.dw.com/p/LGEY
वीज़ा नियम सख़्त करने पर उठाए सवालतस्वीर: Fotoagentur UNI

कृष्णा ने सोमवार को वीज़ा नियम सख़्त बनाने पर सवाल उठाने के लिए थरूर की सार्वजनिक रूप से खिंचाई की और कहा कि उन्हें अपना "ख़्याल" सार्वजनिक करने के बजाय सरकार की "चार दीवारी" के भीतर रखना चाहिए.

Twitter Artikelbild

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर अपनी ताज़ा पोस्ट में थरूर ने कहा, "सफ़र पर था, तो हो हल्ले का पता नहीं चला. अब विदेश मंत्री, जिनकी मैं बहुत इज़्ज़त करता हूं, उन्होंने जो कुछ कहा, उसमें मुझे कुछ नहीं जोड़ना है. मैं वीज़ा के मुद्दे पर उनसे बात करूंगा."

थरूर ने इस मुद्दे पर अपने नज़रिए का समर्थन करने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया है. संदिग्ध आतंकवादी डेविड हेडली के मामले के मद्देनज़र भारतीय वीज़ा के लिए नियम सख़्त करने पर थरूर ने सवाल उठाया. शनिवार को अपनी पोस्ट में थरूर ने पूछा कि क्या विदेश नागरिकों के लिए नए वीज़ा नियमों का कोई मतलब बनता है या फिर क्या इनसे वास्तव में सुरक्षा का "बचाव" होगा.

थरूर लिखते हैं, "26/11 के हत्यारों के पास कोई वीज़ा नहीं था."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य